सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Dabwalinews.com
देश प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई व कोरोना की आड़ में दवाईयों की कालाबाजारी व जीवन रक्षक गैस के पर्याप्त भंडार होने के बावजूद भी लोगों को इन संसाधनों का लाभ न मिलना व खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों से आम आदमी को निजात दिलाने की मांग करते हुए शुक्रवार को बाल्मीकि सभा, अंबेडकर सभा व अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिओं ने एसडीएम डबवाली की मार्फत राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए इन सब संसाधनों की ओर ध्यान देने की मांग करते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने की अपील की।
सौंपे गए ज्ञापन में बाल्मीकि सभा के प्रधान राकेश बाल्मीकि, अंबेडकर सभा प्रधान रविन्द्र बब्बलू, पार्षद युद्धवीर रंगीला, फकीर चंद भुराडिया व अन्य ने बताया कि एक तरफ जहां महामारी का प्रकोप देश प्रदेश में लगातार पांव पसारता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ महंगाई भी चरम सीमा पर पहुंच चुकी हैं। इन हालातों में आमजन के साथ-साथ गरीब तबके को अपना घर चलाना बेहद मुश्किल हो चुका है और इस महामारी के दौर में उन्हें अपना व परिवार को इलाज करवाना भी एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। उन्होने बताया कि आज हर जरूरत की वस्तु आमजन मानस की पहुंच से दूर होती जा रही है। खाद्य पदार्थों के दामों में बेहताशा वृद्धि हो रही है। इसके अलावा करोना की आड़ की दवाईयों की कालाबाजारी, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिलना, मामूली दवाओं के आसमान छूते दाम और लॉकडाउन की स्थिति में दालों, सब्जियों के बढ़ते दामों से साधारण परिवारों का भी बजट चरमरा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार भी इन सब पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है और आमजन के लिए सरकार का जो दायित्व होना चाहिए उसमें वह खरा नहीं उतर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अब हर मोर्चे पर विफल हो रही है इसलिए जनता की निगाहें अब देश के महामहिम राष्ट्रपति की ओर इस आशा और विश्वास से टिकी हैं कि वह विफल सरकार के खिलाफ सख्त निर्णय लेकर बढ़ रही महंगाई व महामारी में राहत के लिए तुरंत कदम उठाए। उन्होंने मांग की है कि जीवन रक्षक गैसों, दवाओं आदि की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ गंभीर अपराधिक धाराओं के तहत मामले दर्ज हो, ताकि दिनों दिन बढ रही महंगाई ओर बिगड़ रहे हालातों पर काबू पाया जा सके।
Source Link - Press Release   

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई