हल्के की पंचायतें अपने हर गांव को करें सैनिटाइज- रणदीप सिंह मट्टदादु

Dabwalinews.com
जजपा प्रवक्ता व सदस्य ब्लॉक समिति रणदीप सिंह मट्टदादु ने उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला द्वारा पंचायत विभाग को दिए निर्देश अनुसार अपने खुद के गांव मट्टदादु को बी.डी.पी.ओ डबवाली रमेश मिठरानी द्वारा भेजी लिक्विड हाइपोक्लोराइट के साथ अपने युवा साथियों के सहयोग से सैनिटाइज किया।उन्होंने गांव के सभी सावर्जनिक , धार्मिक , चौपाल व पंचायत घर के अलावा अन्य स्थानों को भी सेनिटाइजड किया। गौरतलब है कि रणदीप सिंह मट्टदादु समाज सेवा के लिए सदैव अग्रसर रहते है। उन्होंने कोरोना काल में हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए सदैव आगे रहे है और मेरा गांव ही मेरा परिवार मुहिम की शुरूआत की थी। उसी मुहिम के तहत गतदिवस उन्होंने अपने गांव में खुद आगे आकर सभी सार्वजनिक, धार्मिक व पूरे गांव को सेनेटाइज किया। उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाकर व पूरा दिन अपने साथियों के साथ रहकर स्प्रे टैंकर से स्प्रे करवाई।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के चलते इस आपदा से मिलजुल के सहयोग से जरूर विजय प्राप्त करेंगे।उन्होंने कहा कि मुश्किल के इस दौर में वह अपने हर गांव वासी के साथ है। जिन युवा साथियों ने पूरा दिन धूप में पैदल चल कर पूरे गांव को सैनेटाइज़ किया उन्होंने उनका तहेदिल से आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ भाई दविंदर सिंह नम्बरदार, मेंबर पंचायत सतनाम औलख, हरप्रीत ढिल्लों, संदीप सन्धु, हैप्पी सन्धु, बब्बी सन्धु,अरमान सिंह, चौकीदार भिन्द्र सिंह,जस्सू ढिल्लों, सफाई कर्मचारी संदीप सिंह व अमन सन्धु मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई