लायंस क्लब आस्था ने सिविल अस्पताल में एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर का प्रबंध
Dabwalinews.com
लायंस क्लब आस्था ने कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या व ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सिविल अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीजों के लिए एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर का प्रबंध किया है।क्लब पदाधिकारियों ने प्रधान चंद्रमोहन जग्गा के नेतृत्व में नागरिक अस्पताल पहुंचकर उपरोक्त कन्संट्रेटर नोडल अधिकारी डॉ राहुल गर्ग के सुपुर्द किया ताकि जरूरत अनुसार मरीजों के उपयोग में लाया जा सके। मौके पर मौजूद डॉ सौरभ गर्ग व अन्य चिकित्सकों ने इस कार्य के लिए क्लब सदस्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर लायंस क्लब आस्था के प्रधान चंद्रमोहन जग्गा ने कहा कि कोरोना महामारी की चपेट में आए लोगों की मदद के लिए सभी को यथासंभव प्रयास करने चाहिए। हम सब मिलकर ही कोरोना को पराजित कर सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कठिन परिस्थिति में जितना बन सकेगा लायंस क्लब आस्था के मेंबर लोगों की निस्वार्थ सेवा करेंगे। मौके पर क्लब सचिव मदन गर्ग, कोषाध्यक्ष कुलदीप सूर्या, गौरव मोंगा, अशोक सिंगला, अजय गर्ग, मुकेश कामरा, प्रवीण गर्ग, अनिल गोयल, सर्वप्रीत सेठी भी मौजूद थे
Labels:
health
No comments:
Post a Comment