अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी द्वारा अरूट जी महाराज की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई

Dabwalinews.com
आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी द्वारा अरूट जी महाराज की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कामरा निराला, गुरुग्राम जिला प्रभारी परमजीत कोचर, अरोड़वंश सभा के प्रधान परमजीत सेठी लभु, अरोड़वंश सभा के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश सचदेवा, डबवाली इकाई के प्रधान नरेश सेठी, सचिव सोनू बजाज, कोषाध्यक्ष अजय छाबडा, नवदीप 'गौरवÓ व लवलीन नागपाल आदि उपस्थित थे। सभी ने श्री अरोड़वंश स्कूल के गेट पर स्थापित श्री अरूट जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर कृष्ण कामरा निराला ने स्वरचित प्रार्थना के माध्यम से शुरुआत की। परमजीत कोचर ने बताया कि हमें अरूट जी महाराज के जीवन मूल्यों को अपनाना चाहिए। ओम प्रकाश सचदेवा ने कहा कि उनके प्रयासों व सबके सहयोग से डबवाली में श्री अरुट जी महाराज की प्रतिमा को यहां स्थापित किया गया जोकि आज लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। इसके बाद संस्था सदस्यों ने शक्ति अनाथ आश्रम में जाकर वहां खाने की एक दिन की सेवा के रूप में 3100 रुपए आर्थिक सहयोग के रुप में दिए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई