मार्केट में हर ओर भीड़

Dabwalinews.com
लॉकडाऊन में दी गई छूट की वजह से मार्केट में हर ओर भीड़ दिखाई देने लगी है। बाजारों में जाम की स्थिति भी पैदा होने लगी है।सरकार की ओर से 24 मई को एक सप्ताह के लिए लॉकडाऊन की अवधि बढ़ाई गई थी। इस दौरान दुकानों को ऑड-इवन फार्मूले से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की इजाजत भी दी गई। जिसके कारण बाजारों में सुबह के समय ही जाम की स्थिति बन जाती है। लोग जल्द से जल्द खरीददारी करके समय से घर लौट जाना चाहते है। दुकानों पर इसी वजह से भीड़ भी एकत्रित होने लगी है।दरअसल, दुकानों के समय को लेकर विवाद बना हुआ है। प्रशासन की ओर से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है। लेकिन लोगों की दिनचर्या ही सुबह 9 बजे तक पूरी होती है। गृहणियों को घर के कामकाज निपटाने में ही दोपहर हो जाती है। ऐसे में वे जरूरी सामान की खरीददारी करने से वंचित रह जाती है। सुबह 10-11 बजे से पहले खरीददार ही नहीं निकलते, ऐसे में दुकानदारों के पास ग्राहकी नहीं होती। व्यापारियों की संस्था की ओर से दुकानों के समय में तब्दीली करने का भी आग्रह किया गया है। उनके अनुसार 5 घंटे का समय ही देना है तो सुबह 9 बजे से 2 बजे तक दिया जाना उचित है। इस दौरान गांव अथवा दूरदराज से आने वाले ग्राहकों को भी दिक्कत नहीं होगी। लोग समय पर खरीददारी करेेंगे और समय पर ही अपने घरों को लौट जाएंगें। वर्तमान समय में लोग खरीददारी करने के लिए सुबह 9 बजे के बाद घर से निकलते है और उन्हें 12 बजे लौटने की भी जल्दी होती है, ऐसे में दुकानों पर, बाजार में भीड़ जुट जाती है। मार्केट में जाम की स्थिति पनपती है। सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो पाती। ऐसे में शासन-प्रशासन को जनभावनाओं के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए और समय में बदलाव करना चाहिए।
बाहरी कालोनियों में नहीं कोई रूल
कोरोना संक्रमण को लेकर जो नियम-कायदे बनाए गए है, वे केवल बाजारों तक ही सीमित है। शहर की बाहरी कालोनियों में कोई रूल दिखाई नहीं देता। फल-सब्जी बेचने वालों का, दूध-दुग्ध पदार्थों की बिक्री का समय निर्धारित किया गया है। मगर, बाहरी कालोनियों में दिनभर इनका कारोबार जारी रहता है। लोग खरीददारी करने के लिए दोपहर 12 बजे के बाद भी घर से निकलते है। स्थिति तो यह है कि एक की देखादेखी अन्य भी अपनी-अपनी दुकानें खोले रहते है। इन बाहरी कालोनियों में न तो नगर परिषद द्वारा जांच की जाती है और न ही पुलिस महकमा ही नियमों की पालना करवाता है।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई