नगरपरिषद किराएदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने के निर्णय के लिए जताया आभार

Dabwalinews.com
नगरपरिषद किराएदार यूनियन ने हरियाणा सरकार द्वारा सभी नगरपरिषद किराएदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया है।इस बारे नगरपरिषद किराएदार यूनियन डबवाली के प्रधान सुरेंद्र बर्तन वालों ने कहा कि मालिकाना हक देने की उपरोक्त मांग को लेकर पिछले दिनों किराएदार यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय वधवा के नेतृत्व में चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री से भी मिला था। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें मांग को जल्द मानने का आश्वासन दिया था जिसे अब उन्होंने पूरा कर दिया है। किराएदारों को मालिकाना हक देने का जो काम पिछले 70 वर्षों में किसी भी सरकार ने नहीं किया वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर दिखाया है और वह भी दुकानदारों की उम्मीद से भी ज्यादा किया है। इसके लिए नगरपरिषद किराएदार यूनियन डबवाली के सभी सदस्य मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई