एक नई उम्मीद ट्रस्ट के सदस्यों ने बेटी के विवाह पर भेंट की एक फुट सिलाई मशीन
Dabwalinews.com
शहर की अग्रणी संस्था एक नई उम्मीद ट्रस्ट के सदस्यों ने संस्थापक विजयंत शर्मा के सानिध्य में बीती सायं उपमंडल के गांव नीलेयांवाली निवासी एक जरुरतमंद परिवार की बेटी सुखजिंद्र कौर के शुभ विवाह के अवसर पर उसे एक फुट स्टैंड वाली सिलाई मशीन भेंट की ताकि वह स्वाबलंबी बन सके।इस संबंध में जानकारी देते हुए विजयंत शर्मा ने बताया कि उनके पास आशा वर्कर जसविंद्र कौर का संदेश आया था कि उनके गांव में एक जरुरतमंद परिवार की बेटी का विवाह है और वह लड़की सिलाई-कढ़ाई का काम करना जानती है, यदि उनकी सहायता की जाए तो वह बेटी अपने परिवार का सहारा बन सकती है। उनके आग्रह पर ही उन्होंने ट्रस्ट मैंबरों को सूचित किया और वार्ड नंबर तीन के पार्षद पवन बांसल की सहायता से तुरंत ही बाजार से एक फुट स्टैंड वाली सिलाई मशीन खरीदकर बेटी सुखजिंद्र कौर के परिजनों को भेंट की। इस मौके विजयंत शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विवाह समारोह भी सिमटकर रह गए हैं, लेकिन ऐसे जरुरतमंद परिवारों की सहायता करके जो आत्म संतुष्टि मिलती है उसका आनंद ही कुछ ओर है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ट्रस्ट की ओर से जरुरमंद लोगों को राशन, मॉस्क, सेनिटाईजर व अन्य जरुरी सामान पहुंचाया गया था। कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है और कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर होम आईसोलेट हुए लोगों तक ट्रस्ट के सदस्य दवाएं व अन्य आवश्यक वस्तुएं नियमित पहुंचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित भी किया गया है। इस मौकेे ट्रस्ट के सदस्यों में महिंद्र बांसल, गोबिंद प्रकाश बागड़ी, संजय खनगवाल एवं बेटी सुखजिंद्र कौर के पारिवारिक सदस्य मौजूद थे।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment