शहर थाना में चित्र भेंट कर ट्रस्ट सदस्यों ने मनाई भगवान परशुराम जयंती

Dabwalinews.com
शहर की अग्रणी संस्था ईक नई उम्मीद ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने संस्था के संस्थापक विजयंत शर्मा के सानिध्य में भगवान परशुराम जयंती शुक्रवार को शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान शर्मा को उनके कार्यालय में पहुंचकर भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर मनाई।इस अवसर पर विजयंत शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जी की जयंती हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानि अक्षय तृतीया को मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठे अवतार हैं और हनुमानजी की ही तरह इन्हें भी चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्राप्त है। भगवान शिव ने इनकी घोर तपस्या से प्रसन्न होकर ही इन्हें फरसा दिया था। फरसा को परशु भी कहा जाता है, इसी वजह से इन्हें परशुराम के नाम से जाना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय थी। इस मौके पर इंस्पेक्टर सत्यवान शर्मा ने संस्था सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना काल चल रहा है। जिसके कारण हम लोगों का एकत्रीकरण नहीं कर सकते, लेकिन साधारण तौर पर महापुरूषों को याद कर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प अवश्य ले सकते हैं। इस मौके संदीप सन्नी कौशल, रोबिन मदान, नोना मिढा आदि मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई