एक नई उम्मीद ट्रस्ट ने करवाए कोरोना टेस्ट, बांटी मेडिकल किट
Dabwalinews.com
शहर की अग्रणी संस्था एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संस्थापक विजयंत शर्मा के मार्गदर्शन में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के टीम सदस्यों की ओर से शुक्रवार को वार्ड नंबर 14, 15 व 16 के मुख्य चौंक व गलियों में कोरोना जागरुकता अभियान के तहत कोरोना टे्रल रेंडम सैंपलिंग की गई।संस्थापक विजयंत शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष विभाग से डॉ. लोकेश्वर वधवा व गगनदीप, आशा वक्रर सोनिया, आंगनवाड़ी वर्कर किरणदीप, परविंद्र कुमार, अमृतपाल, सक्षम युवा निशा व गरिमा एवं योगेश पर आधारित टीम भेजी गई। जिन्होंने महर्षि वाल्मीकि चौंक से अभियान की शुरुआत की और ट्रस्ट सदस्यों संजय, गोविंद कौशल, मोहिंदर बांसल, नितिन गर्ग व रोनित सिडाना के सहयोग से इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पार्क तक करीब 60 टेस्ट किए गए। शर्मा ने बताया कि इनमें से तीन लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं, उन्हें मेडिकल किट, मॉस्क, सेनिटाइजर व आयुर्वेदिक काढ़ा आदि देकर होम आईसोलेट होने की सलाह दी गई है जबकि अन्य सभी को काढ़ा व कपूर पोटली दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए सरकार व प्रशासन द्वारा लागू की गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाफ उपलब्ध करवाए जाने पर यह अभियान जारी रखा जाएगा।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment