फर्जी कागजात तैयार कर बुलेरो दूसरे के नाम करवाने पर आधा दर्जन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Dabwalinews.com
सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने गांव नाथूसरी कलां निवासी रामपाल पुत्र कृष्ण कुमार की शिकायत पर सिरसा व नोहर के प्राइवेट टाइपिस्टों सहित आधा दर्जन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।रामपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 29 नवंबर 2019 अपनी बुलेरो गाड़ी बेचने का बैयनामा नोहर तहसील में हुसैन पुत्र अलादीन निवासी नोहर के नाम किया था। खरीददार ने कुछ समय बाद यह गाड़ी शौकीन निवासी रावतसर को बेच दी और शौकीन के नाम बैयनामा बनाने का दवाब डाला, लेकिन उसने इंकार कर दिया। कुछ समय बाद आरोपियों ने गाड़ी श्योचंद पुत्र रामचंद निवासी चक5एसी बी (जाखड़ावाली) को बेच दी और उसके नाम से बैयनामा करवाने के लिए दबाव बनाया। उसने फिर से इंकार कर दिया, चूंकि वह पहले ही हुसैन के नाम बैयनामा दे चुका था। उसने 2 सितंबर 2020 को हुसैन अली के नाम से एनओसी कटवाकर उसे दे दी। शिकायतकत्र्ता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर नोहर डीटीओ ऑफिस के बाहर प्राइवेट टाइपिस्ट साहबराम पुत्र देवीलाल ने नोहर की बजाए सिरसा में 9 दिसंबर 2020 को गोबिंद स्टांप वेंडर से उसके नाम से स्टांप खरीदकर गाड़ी रामेश्वर पुत्र मनफूल निवासी रावतसर के नाम गांव लुदेसर का फर्जी पता देकर नाम करवा दी। आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड और फर्जी पहचान पत्र का भी प्रयोग किया। चूंकि उसने एनओसी हुसैन के नाम कटवाई थी, इसलिए आरोपियों ने एनओसी खुद ही डीटीओ आफिस में जमा करवाकर उसे एसडीएम कार्यालय के लिए जारी करवा लिया।सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर हुसैन अली, परसराम पुत्र रामप्रताप निवासी जसाना, केहर सिंह पुत्र सरदारा राम निवासी जसाना, साहबराम पुत्र देवीलाल प्राइवेट टाइपिस्ट नोहर, सीताराम प्राइवेट टाइपिस्ट सिरसा, रामेश्वर पुत्र मनफूल निवासी धनासर के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 120बी, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई