भारत विकास परिषद भगवान का रूप बन कर आया आगे, भेट किये सिविल अस्पताल में 3 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर
Dabwalinews.com

इन दिनों कोविड-19 की दूसरी लहर अपना रुद्र रूप दिखा रही है।उपर से तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।इस महामारी में हमने बहुत सारे अपनो को खोया है। मानवता लहुलुहान हो रही है,संकट का दौर बदस्तूर जारी है।कहीं दवाओं की कमी है कहीं हस्पतालों में बैड नहीं मिल रहे, कहीं ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग अपने परिजनों से बिछड़ रहे हैं, ऐसे में समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद मंडी डबवाली शाखा भगवान का रूप बन कर आगे आयी है जिसने एक अमेरिकेन कंपनी Devilbiss Heath Care से 3 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीद कर सिविल अस्पताल में कोविड मरीजो के लिए भेंट किये। इस अवसर पर सिविल अस्पताल के डॉक्टर सौरभ अरोड़ा , डॉक्टर गौरव बंसल व डॉक्टर लोकेश वधवा ने भारत विकास परिषद डबवाली शाखा की भूरी भूरी प्रंशसा करते हुए कहा कि ये कंस्ट्रेटर मशीन ही नही बल्कि जीवनदायिनी है ओर इसकी विशेषता है कि ये पोर्टेबल है और इसको उठा कर किसी भी मरीज को कही भी तुरंत लगाया जा सकता है और गंभीर मरीजो के लिये ऑक्सीजन की आपूर्ति साथ के साथ कि जा सकती है।
इस अवसर पर भा.वि.प के संगठन मंत्री श्री सतपाल जग्गा ने
सभी को बताया की सिविल अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर के सभी मरीजों को दूध, नाश्ता, लंच, व फल, आंवला, पनीर आदि का वितरण करके डबवाली शाखा बहुत अच्छी सेवा निभा रही है और उन्होंने परिषद परिवार की ओर से ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीदने में विशेष सहयोग के लिये सुशील बंसल (पेट्रो डीलर), लाभ सिंह ( विक्रम कूलर) व अमरलाल अनेजा (सब्जी फल आढ़ती) का विशेष तौर पर आभार जताया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्री मति सुनीता जग्गा, सचिव भजन मेहता कोषाध्यक्ष उग्रसेन गर्ग , महिला प्रमुख सुमन लता , चंदरभान मेहता, वेद भारती, वरिंदर सेठी, कालूराम मेहता,इंद्र सैन मिढ़ा, सतपाल बागड़ी, गुरदित दुरेजा,प्रेम मलूजा, सुरेंद्र बंसल ओर टीकम चंद जग्गा व मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित था।
Labels:
health
No comments:
Post a Comment