राज कैनाल पर निर्माणधीन पुलों का विधायक अमित सिहाग ने लिया जायजा,उपस्थित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Dabwalinews.com
राज कैनाल पर बने पुलों के हो रहे पुनः निर्माण का जायजा लेने हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग विशेष रूप से पहुंचे और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सिहाग ने मौके पर उपस्थित राजस्थान के नहरी विभाग के एससी धीरज चावला एवम् एक्सीन्य से पुलों के निर्माण कार्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए पूरी जानकारी ली। चर्चा के दौरान सिहाग ने कहा कि लंबे अरसे से ये पुल जर्जर हालत में थे और इनके पुनः निर्माण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा से लेकर राजस्थान, हरियाणा एवम् पंजाब के उच्चाधिकारियों से लगातार सम्पर्क स्थापति कर प्रयास किए और उन्हीं प्रयासों के चलते आज इनका पुनः निर्माण हो रहा है ऐसे में इनके निमार्ण कार्य में कोइ कोताही नहीं होनी चाहिए।अधिकारियों ने विधायक को बताया कि पुलों के पिलरों के मजबूतीकरण एवम् फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है और अब नई तकनीक के माध्यम से चलती नहर में ही पुलों का निमार्ण किया जायेगा। उन्होंने विधायक को आश्वासन दिया कि आगामी कुछ दिनों में इनका निर्माण कार्य पूरा कर दिया जायेगा।इस उपरांत सिहाग ने गांव सुकेराखेड़ा के समीप पुल का भी जायजा लिया, वहां उपस्थित ग्रामीणों ने उन्हें पुल के पुनः निर्माण कार्य में हो रही देरी से अवगत करवाया जिस पर सिहाग ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार को कार्य को गति देने के निर्देश दिए जिस पर ठेकेदार ने उन्हें जल्द कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया। सिहाग ने ग्रामीणों को बताया कि नहर में पानी आने के बाद भी नई तकनीक के माध्यम से पुल निर्माण कार्य चलता रहेगा जिस से पानी की समस्या नहीं होगी।
सिहाग ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इन पुलों का निमार्ण कार्य पूरा हो जायेगा जिस से आमजन को आने जाने की सहुलियत होगी और पुलों की जर्जर हालत के चलते होने वाले हादसों का भय भी समाप्त होगा।
No comments:
Post a Comment