व्यापारी कोरोना माहामारी से लगभग 1 साल 3 महीनें से जूझ रहा है - राहुल गर्ग
Dabwalinews.com
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि पूरे देश व प्रदेश का छोटे व मध्यम व्यापारी कोरोना माहामारी से लगभग 1 साल 3 महीनें से जूझ रहा है और कंेद्र व प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की राहत नाम की कोई सहयोग तक नहीं किया गया हैं। आज व्यापारी की यह स्थिति है कि वह व्यापार बंद करने के कागार पर है क्योंकि उसकी दुकान में कमाई कम और खर्चे ज्यादा हैं। आज केंद्र व प्रदेश सरकार को छोटे, मध्यम व्यापारियों को बचाने के लिए इनका सहयोग करना चाहिए। सरकार को व्यापारियों का दो महीनें का बिजली बिल, बैंकों की ईएमआयी पर राहत, एक साल का हाउस टैक्स, आगे व्यापार करने के लिए राहत पैकेज का सहयोग करना चाहिए। इसके साथ-साथ गरीब जनता को एक साल का राशन उन्हें अडवांस मुफ्त में दे देना चाहिए। इस राशन को रखने व रखरखाव में सरकार का बहुत रूपयें खर्च होते है सरकार को उसका फायदा होगा। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने यह भी कहा कि व्यापारी अभी बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है और आगे भी व्यापारियों को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ेगा। आज नॉन इसेंचल वस्तु की दुकानें बंद बड़ी है मगर इन की ऑनलाइन सेल चल रही है। इसका भी बहुत बुरा प्रभाव आम व्यापारी पर पड़ रहा है।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment