health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना लक्षण वालों को घर द्वार पर पहुंचाई जा रही मेडिकल किट
Dabwalinews.com
प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जब भी कोई संकट आया है, जिला के समाजसेवी व सामाजिक संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आई हैं।अब कोरोना काल में भी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय है। बेहतर प्रशासनिक समन्वय, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों के सहयोग से सिरसा में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है और सभी के सहयोग से जल्द ही हम कोरोना की लड़ाई को जीत लेंगे।बिजली मंत्री वीरवार को सीडीएलयू के सभागार में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने कोविड इलाज के लिए 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का सहयोग दिया। इससे पहले भी शहर के समाजसेवी व सामाजिक संस्थाएं कोविड दवाईयों की किटों के लिए सहयोग राशि दे चुके हैं। बिजली मंत्री ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने वाली सामाजिक संस्थाओं के उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, उपायुक्त प्रदीप कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, प्रदीप रातूसरिया, श्याम बजाज, सीएमओ डा. मनीष बंसल, अमन चौपड़ा आदि उपस्थित थे। बिजली मंत्री ने कहा कि जिला में कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और इसका श्रेय बेहतर प्रशासनिक समन्वय के साथ-साथ समासेवियों, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों के सहयोग को जाता है। उनके एक आह्वान पर सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढकर अपना सहयोग दिया है। उन्होंने कहा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में कोविड दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना मामलों में काफी कमी आई है और लोगों को घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। जिला में अब तक 24 हजार किटों का वितरण करवाया जा चुका है। हमने 90 हजार मेडिकल किटों के वितरण का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा कि जिला में कोविड इलाज के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, बल्कि अब तो ऑक्सीजन की अधिक उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से कोविड मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन कोविड की रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठा रही है। महामारी की रोकथाम के लिए शहर व गांवों में टीमें बनाकर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण मेडिकल प्रेक्टिशनर को डॉक्टरों से प्रशिक्षण दिलवाकर ग्रामीण क्षेत्र में कोविड मरीजों के इलाज में उनका सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है। वे स्वयं अब तक 15 बैठकें प्रशासन के साथ कोविड प्रबंधन को लेकर कर चुके हैं। समन्वय के साथ किए जा रहे कार्यों के परिणाम स्वरूप जिला में कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। जिलावासियों के सहयोग से जल्द ही कोरोना महामारी पर काबू पा लिया जाएगा।
पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि सहयोग के लिए जब समाज खड़ा होता है, तो बड़ी-बड़ी चुनौतियां छोटी पड़ जाती हैं। कोरोना संकट काल में भी शहर की सामाजिक संस्थाएं अपना पूर्ण सहयोग दे रही हैं। सभी एक मन से कोरोना महामारी की रोकथाम में लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सरकार अपना पूरा दायित्व निभा रही है और प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है। उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को साधुवाद दिया।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि समाज के सहयोग के बिना कोई कार्य सफल नहीं होता है। आज जिलावासियों व समाजसेवी संस्थाओं के योगदान व सहयोग से ही कोरोना महामारी की चुनौती का मुकाबला कर पा रहे हंै। इसी सहयोग व योगदान के बल पर जिला की कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों को नये बैडों पर लगाया जाएगा। इससे कोविड मरीजों के इलाज में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम में लगा हुआ है।ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल प्रेक्टिशनर का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप गांवों में कोरोना मामलों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण स्वयं भी जागरूक हुए हैं और बचाव उपायों की पालना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 18 सिरसा, आठ ऐलनाबाद, एक चौटाला, चार डबवाली व दो कालांवाली में भिजवाए गए हैं।
बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर नागरिक एकजुट होकर अपना सहयोग कर रहा है। बिजली मंत्री लगातार प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कोविड प्रबंधों की निगरानी कर रहे हैं। उनके बेहतर समन्वय व दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज जिला में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। अब कोरोना को लेकर आमजन में जागरूकता आई और इस लड़ाई को जागरूकता से ही जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकता इस महामारी की रोकथाम में लगा हुआ है। सरकार संक्रमण को रोकने लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बिजली मंत्री ने 50 लाख रुपये सिरसा जिला को दिए हैं और उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री ने विश्वास दिलाया है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामाीर की रोकथाम के लिए उपायुक्त प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पूरा प्रशासन पूरी निष्ठा व समन्वय के साथ कार्य कर रहा है।
इन समासेविओं व सामाजिक संस्थाओं ने दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर :
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने वालों में ए वन स्टील के संचालक संदीप जालान, अश्वनी बठला से संजय अरोड़ा, बजाज एक्सक्यूलिसिव प्राईवेट लिमिटिड श्याम बजाज, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट जसबीर चहल, भारत विकास परिषद से सुरेश सिंगला, जोगिंद्र महता, सतपाल जग्गा, भारतीय विकास जाट मंच से हनुमान गोदारा व जेपी चौटाला, डूमना कोल्ड स्टोरेज से संजय अरोड़ा, अंजनी कोटजीन से जसवीर चहल, लायंस कल्ब आस्था मंडी डबवाली से गौरव मौंगा, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन से सुरेंद्र आर्य के अलावा राजेंद्र सिंह कालांवाली, स्मरघोष इन्फोटेक से श्याम बजाज, सरोगी बिल्डर से के.वी सरोगी, सतलुज पब्लिक स्कूल से नवीन सरकारिया, शिवम राईस मिल से संजय कुमार दानेवालिया, शुभम कोटन मिल्स प्राईवेट लिमिटिड से जसवीर चहल तथा विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं।
Labels:
Haryana
Related Posts
सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना लक्षण वालों को घर द्वार पर पहुंचाई जा रही मेडिकल किट
Reviewed by Dabwali News
on
7:28:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment