गुरु नानक कॉलेज एल्युमनी एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक हुई

Dabwalinews.com
आज गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली की एल्युमनी एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक गूगल मीट ऐप के जरिए हुई। सबसे पहले एल्युमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नीरज जिंदल ने इस बैठक में जुड़े हुए मेंबर्स का स्वागत किया व इस महामारी के दौर में सभी के स्वस्थ रहने के लिए भगवान से प्रार्थना की।तत्पश्चात एसोसिएशन के सचिव श्री एम.एल. ग्रोवर ने बताया कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा महामारी के दौरान बच्चों का मानसिक रूप से मनोबल बढ़ाने के लिए एक्टिविटीज करवाना व समाज सेवा के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से संबंधित है इस बैठक के दौरान विभिन्न सदस्यों ने विचार दिए कि लोगों को इस महामारी से अवगत करवाया जाए व बताया कि शहर में बहुत सी ऐसी एनजीओ संस्थाएं है जो इस महामारी के दौरान विभिन्न तरह की सहायता जैसे एंबुलेंस की सुविधा, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की सुविधा, राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे है। श्री परमजीत कोचर जी ने बताया कि जिस व्यक्ति का बैंक में अकाउंट है उस व्यक्ति के अकाउंट से ₹12 एक्सीडेंट बीमा व ₹330 जीवन बीमा के काटे जाते हैं लोगों को इस बात की जागरूकता नहीं है कि बीमा धारक की मृत्यु होने के पश्चात उनके परिवार सदस्यों को ₹200000 की आर्थिक सहायता मिलती है उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया की समाज के लोगों को इस बीमा पॉलिसी से संबंधित जानकारी दी जाए। इस बैठक में सदस्य श्री केशव शर्मा, श्री भारत भूषण वधवा, श्री वीर चंद गुप्ता, श्री गुरजोत सिंह रंधावा, प्रो. उषा गोयल, डॉ. सीमा जिंदल व प्रो. प्रिंस सिंगला उपस्थित थे। अंत में कालेज प्रिंसिपल डॉ. सुरिंदर सिंह ठाकुर ने एल्युमनी एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्यों का धन्यवाद किया व मीडिया को बताया कि पूर्व छात्र संघ कॉलेज और समाज की बेहतरी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई