किसानों की मांग पर उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने शनिवार को फिर करवाई गेहूं की खरीद शुरू :: रणदीप मटदादु
Dabwalinews.com
डबवाली हल्के की विभिन्न मंडियों में पड़ी किसान भाईयों की फसल व जिन किसानों के टोकन कट गए थे परंतु उनकी फसल को खरीद एजेंसियों द्वारा लॉकडाउन के कारण खरीद रोक दी गयी थी उन किसान भाईयों की फसल की खरीद शुरू हो गयी है ,खरीद सही ढंग व पूरे तरीके से सुचारू होने का जजपा प्रवक्ता व सदस्य ब्लॉक समिति रणदीप सिंह मट्टदादु ने किसानों को भरोसा दिलाया था। इस बाबत उन्होंने माननीय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र लिख कर ग्राउंड रिपोर्ट से अवगत करवाते हुए किसान हित की बात की थी। गत दिवस जेजेपी प्रवक्ता रणदीप मटदादु ने मार्किटिंग बोर्ड के एक्सएमईओ निहाल सिंह बिश्नोई व सेक्टरी वीरेंद्र मेहता से मुलाकात कर खरीद प्रबंधों की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व जो टोकन काटे गए थे उन सभी किसानों की फसलों की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल 14804 किसान पंजीकृत है , जिसमे से 10823 किसानों की फसल खरीदी जा चुकी है और जो 3981 किसानों की फसल खरीद हेतु किसानों का डाटा बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उच्चाधिकारियों के आदेश आएंगे उसी हिसाब से खरीद करवाई जाएगी। इस सम्बंध में रणदीप मटदादु
ने कहा कि वे जल्द ही इस बाबत उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत करवाकर बाकी बचे किसानों की फसलों की जल्द ही खरीद शुरू करवाएंगे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला स्वयं एक किसान हैं और वे किसानों के दुख दर्द को अच्छी तरह समझते है। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान भाई को घबराने की जरूरत नही डबवाली ब्लॉक के सभी खरीद केंद्रों पर उनकी फसल का एक एक दाना खरीदा जाएगा।
रणदीप मटदादु की मांग व किसानों के हितों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में उनकी मांग पर अहम निर्णय लिया है, जिसके तहत शनिवार दिनाक15 मई को उन किसानों की गेहूं की फसल खरीदी गई जिन किसानों की फसल मंडियों में उनके आढ़तियों के पास रखी हुई है। सिरसा जिला की गेहूं की आवक के विश्लेषण के आधार पर जिला की आठ मण्डियों में गेहूं की सामान्य खरीद करने का भी फैसला किया गया है। इस बाबत रणदीप मटदादु ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताते हुए उन्हें किसानों का सच्चा हितेषी बताया है।
गौरतलब है कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों के टोकन कट चुके थे और कोरोना के कारण खरीद बन्द करवा दी गयी थी , दूसरी तरफ बुआई का वक़्त होने के कारण किसान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खरीद शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रवक्ता रणदीप सिंह मटदादु का आभार जताया
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment