विधायक अमित सिहाग के प्रयासों का असर, एमएनसी अधिकारी ने ऑक्सिजन प्लांट के लिए किया डबवाली सामान्य अस्पताल का निरीक्षण

कंपनी अधिकारी ने विधायक सिहाग को दिया 3 से 4 सप्ताह में प्लांट स्थापति करने का दिया आश्वासन
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के डबवाली में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के निरन्तर प्रयासों का असर आज असर दिखाई दिया और क्लीनमैक्स ऐनवायरो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के उच्चाधिकारी डबवाली के सामान्य अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि वो डबवाली में ऑक्सिजन प्लांट स्थापति करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और गत दिवस उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से इसके लिए स्वास्थ विभाग को प्रसताव भिजवाने के साथ साथ व्यक्तिगत रूप से मल्टीनेशनल कंपनी क्लीन मैक्स ऐनवायरो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क साधा था और डबवाली में ऑक्सिजन प्लांट स्थापति करने की अपील की थी। सिहाग ने बताया कि उन्होंने कंपनी अधिकारियों को, डबवाली हल्के के स्वस्थ संबंधित सहूलतों में पिछड़ा होने के संदर्भ में बता कर,प्राथमिकता से प्लांट स्थापित करने का आग्रह किया था, जिसके बाद एमएनसी कंपनी अधिकारी ने भी डबवाली में ऑक्सिजन प्लांट लगाने की इच्छा जताई थी।
विधायक ने बताया कि उनके सम्पर्क करने के अगले दिन ही आज कंपनी के उच्चाधिकारी डबवाली के सामान्य अस्पताल में पहुंचे हैं और निरीक्षण किया है। कंपनी अधिकारी ने विधायक को आगामी 3 से 4 सप्ताह में जरूरी उपकरण विदेश से आयात कर डबवाली में ऑक्सिजन प्लांट लगाने का आश्वासन दिया है। निरीक्षण के दौरान कंपनी अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन को फायर सार्टिफिकेट और सेंट्रलाइज पाइप लाइन इंस्टाल करवाने की आवश्यक्ता बताई, इस पर उपस्थिति एसएमओ और डिप्टी एसएमओ ने विधायक की उपस्थिति में कंपनी अधिकारियों को इन जरूरतों को जल्द पूरा करवाने के लिए आश्वस्त किया। विधायक सिहाग ने भी उन्हें अपनी तरफ से हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
सिहाग ने कहा कि डबवाली में ऑक्सिजन प्लांट लगने से डबवाली सहित साथ लगते राजस्थान एवम् पंजाब को भी इसका लाभ होगा और इस क्षेत्र में ऑक्सिजन की कमी से जा रही कीमती जानें बचाई जा सकेंगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई