इसी सप्ताह शुरु होगी चैनलों की सफाई : अमित सिहाग
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों के चलते इसी सप्ताह नहरों के चैनलों की सफाई का कार्य शुरू हो जायेगा।इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि हल्के के विभिन्न गांवों में पीने के पानी की किल्लत एवम् टेल तक सिंचाई का पानी न पहुंचने की समस्या के समाधान के लिए वे लागातार प्रयासरत थे और इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक सम्पर्क कर इसके समाधान की मांग की थी। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह आदरणीय मुख्यमंत्री से हुई फ़ोन पर चर्चा के दौरान उन्होंने इस समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करवा इसके समाधान के लिए नहरबंदी के समय चैनलों की सफाई की मांग की थी। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें इसका समाधान करने का आश्वासन दिया था।उन्होंने बताया कि इन्ही प्रयासों के चलते इसी सप्ताह चैनलों की सफाई होने जा रही है। सिहाग ने बताया कि इस संदर्भ में आज उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात की है और अधिकारियों ने उन्हें बताया कि चैनलों के सफाई कार्य के लिए मस्टर रोल को एडीसी के पास अप्रूवल के लिए भेज दिया गया है और अप्रुवल मिलते ही मनरेगा के माध्यम से नहरबंदी के दौरान सफाई कर दी जाएगी। इस उपरांत सिहाग ने एडीसी सिरसा से भी फ़ोन पर सम्पर्क कर पूरी जानकारी ली, एडीसी ने मस्टर रोल उनके पास आते ही तुरंत अप्रूवल देने का विश्वास दिलाया ताकि कार्य में विलम्ब न हो।
सिहाग ने उम्मीद जताई कि चैनलों की सफाई होने के बाद जहां सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंच सकेगा वहीं पीने के पानी की किल्लत भी दूर होगी और साथ ही करोना महामारी में मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा। ज्ञात रहे कि विधायक अमित सिहाग ग्रामीण आंचल में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने के लिए लागातार अधिकारियों से बातचीत कर इसके समाधान के लिए प्रयासरत हैं, पिछले सप्ताह भी नहरबंदी से एक दिन पहले उन्होंने विभागीय अधिकारियों से संपर्क स्थापति कर कालूआना लिंक चैनल में पानी छुड़वा जलघर की डिग्गीयों को भरवाया था जिसके चलते कालूआना,गोदिका, अहमदपुर दारेवाला के निवासियों को राहत मिली थी और अब चैनलों की सफाई होने जा रही है।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment