सरकार ने अगर बिनौले पर मार्केट फीस मांगी तो हरियाणा में 350 लघु उद्योग व 10 हजार खल व्यापारी बर्बाद हो जाएगा - बजरंग गर्ग
Dabwalinews.com
चंडीगढ़ - अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश के ऑयल मिलर व खल व्यापारियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि जब ऑयल मिलर व तेल के स्पेलर वालों ने पक्के बिलों पर बिनौला खरीद रखा है और बिनौला खरीद का सारा कागजों में जमा खर्च है और जिससे बिनौला खरीद रखा है उसने नरमा की मार्केट फीस जमा करा रखी है तो बिनौले पर मार्केट फीस मांगने का सरकार को कोई अधिकार नहीं है।राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों ने हरियाणा मे जो बिनौला खरीद रखा है उसका डबल एल फार्म दे रहे हैं और महाराष्ट्र, कर्नाटका, पंजाब, राजस्थान, आंध्रा व तेलंगाना आदि राज्यों से जो बिनौला हरियाणा में आया है उसका पूरा जमा खर्च व्यापारी के पास है और उसका जीएसटी भी व्यापारियों ने भरा हुआ है। उसके बावजूद हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारियों को नाजायज तंग कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश के हर जिले में सरकारी अधिकारियों की कमेटी बनाकर ऑयल मिलरों में जाकर व्यापारियों को नाजायज तंग कर रहे हैं। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि गेहूं पर मार्केट फीस है आटे पर नहीं, चने पर मार्केट फीस है बेसन पर नहीं, जीरी पर मार्केट फीस है चावल पर नहीं। इसी प्रकार जब नरमा की मार्केट फीस दी जा चुकी है, तो सरकार को बिनौले पर मार्केट फीस नहीं मांगनी चाहिए जबकि हरियाणा में बिनौले का तेल निकालने के लिए लगभग 350 लघु उद्योग कार्य कर रहे हैं। खल का व्यापार शहर व गांव स्तर पर लगभग 10 हजार व्यापारी काम कर रहे हैं जिसमें लाखों की संख्या में कर्मचारी, ट्रक ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं अगर सरकार ने बिनौले खरीद पर मार्केट फीस मांगी तो खल व्यापारी बर्बाद हो जाएगा। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार से मांग की है की बिनौले पर किसी प्रकार की मार्केट फीस नहीं होनी चाहिए। डबल एल फार्म जो भ्रष्टाचार का अड्डा है, सरकार को हरियाणा में से डबल एल फॉर्म समाप्त करना चाहिए। डबल एल फॉर्म कोई टैक्स नहीं है, मार्केट कमेटी के अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए डबल एल फार्म की आड में मिलर व आढ़तियों को नाजायज तंग करते हैं अगर सरकार ने जबरन बिनौले पर मार्केट फीस लेने का काम किया तो प्रदेश का मिलर व आढ़ती सड़कों पर उतर आएगा।
Source Link- Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment