आयुष विभाग व डबवाली प्रशासन द्वारा 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
Dabwalinews.com
आयुष विभाग व डबवाली प्रशासन द्वारा सोमवार को 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर डबवाली उपमंडल में 8 स्थानों पर योगा दिवस के आयोजन कर आमजन को योगाभ्यास करवाने के साथ-साथ उन्हें योग के प्रति जागरुक किया गया।आयुष विभाग की और से डा. लोकेश्वर वधवा ने बताया कि इसके तहत डबवाली शहर में रामलीला ग्राऊंड व लवकुश पार्क में सोमवार सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक कोरोना हिदायतों की पालना के तहत आयोजन हुए। रामलीला ग्राऊंड में योगाचार्य कुलविंद्र सिंह ने व लवकुश पार्क में दीपक व रमनदीप कौर ने लोगों को योग क्रियाएं करवाई। रामलीला ग्राऊंड में एसडीएम अश्वनी कुमार व नायब तहसीलदार ओमवीर ने विशेष तौर पर भागीदारी की। अंत में एसडीएम अश्वनी कुमार ने उपस्थित लोगों को योग का महत्व बताते हुए सभी को योग दिवस की बधाई दी। दोनों ही कार्यक्रमों में 50-50 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रमों के अंत में उपस्थित लोगों को रिफ्रेशमेंट दी गई व उन्हें टी शर्टस भी उपलब्ध करवाई गई।इसके अतिरिक्त गांव मिठडी, खुइयांमलकाना, पन्नीवाला मोरिका, अलीकां, गोरीवाला व चौटाला में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में आयुष फार्मासिस्ट केवल कृष्ण, गगन, संदीप व सिविल अस्पताल के डा. अनुराजा ने विशेष सहयोग किया। विभिन्न विभागों ने भी आयोजनों को सफल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment