स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 80 ग्राम हैराइन सहित 3 दबोचे
Dabwalinews.com
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए तीन युवको के कब्जा से 80 ग्राम हैरोईन सहित काबू किया है।
पकड़े गए आरोपीयान की पहचान राजु सिहं पुत्र भगवान सिहं वासी तलवाडा झील (राजस्थान) व प्रेम सिहं पुत्र रामचन्द वासी तलवाडा खुर्द (हरियाणा)व बीजा सिहं उर्फ बब्बु सिहं पुत्र भगवान सिहं वासी तलवाडा झील (राजस्थान) के रूप में हुई है। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट जिला सिरसा द्वारा एडीजीपी श्रीकांत जाधव के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ब्यूरो के उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह की टीम ने बस अड्डा तलवाडा खुर्द से तीन युवकों को बाइक सहित काबू किया। आरोपियों के ख्लिााफ थाना ऐलनाबाद में मामला दर्ज करवाया गया है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment