गांव चौटाला में युवक की हत्या मामले में महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
सदर डबवाली थाना पुलिस ने बीते दिवस गांव चौटला में हुई हत्या के मामलें को चंद ही घंटों में सुलझाते हुए महिला सहित चार लोगों को काबू कर लिया है ।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन कर मामलें को शीघ्र अति शीघ्र निपटाने के आदेश दिए थे । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए थाना सदर डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवी लाल ने बताया कि मृतक नरेश कुमार उर्फ धोलू पुत्र बलवीर सिंह निवासी चौटाला को घर बुलाकर कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान धर्मवीर पुत्र कालुराम,हंसराज उर्फ हंसा पुत्र बाला राम,धनराज उर्फ धन्ना पुत्र मनीराम व तनु पत्नी धर्मवीर निवासियान चौटाला के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि मृतक के बड़े भाई मुकेश कुमार उर्फ अमित पुत्र बलबीर सिंह निवासी चौटाला की शिकायत पर थाना सदर डबवाली में हत्या से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक नरेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में नाम पता मालूम कर उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि महिला आरोपिया तनु पत्नी धर्मवीर निवासी चौटाला को माननीय अदालत के आदेशानुसार सिरसा जेल भेजा गया ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment