कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को पूरी तरह से तैयार है मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल:गोबिंद कांडा

Dabwalinews.com
सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने कहा कि श्री बाबा तारा चेरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से हिसार रोड पर दिल्ली पुल के समीप स्थित मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आम लोगों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए नगर के प्रख्यात विशेषज्ञ डाक्टरों और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ को नियुक्त किया गया है।उन्होंने बताया कि मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का शुभारंभ 21 जून को किया जाएगा जिसमें एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में हर रोग विशेषज्ञ और सर्जन अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल 150 बैड का होगा, इसके साथ ही अस्पताल में दस वेंटीलेटर, 400 आक्सीजन गैस सिलेंडर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, एक्सरे मशीन, अल्ट्रा साऊड मशीन और आधुनिक लैब की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में ओपीडी शुल्क 50 रुपये रखा गया है, मरीजों को शहर और गांवों से अस्पताल तक आने और जाने के लिए बस सेवा शुरू की गई है। छह माह के अंतराल में इस अस्पताल को दिल्ली पुल स्थित भवन में स्थानातंरित कर दिया जाएगा। जहां पर कैंसर रोगियों का उपचार और आपरेशन भी किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि भाई विधायक गोपाल कांड की सोच है कि हर व्यक्ति तक सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाए इसी को लेकर उन्होंने इस अस्पताल को मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के रूप में खोलने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लोगों की जान बचाने के लिए पहले कोविड केयर सेंटर खोला गया था जहां पर हजार लोगों की जान बचाई गई। गोबिंद कांडा ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में आक्सीजन की कमी नहीं आने दी, जरूरत पडऩे पर बद्दी, मोहाली और नोएडा से आक्सीजन के सिलेंडर मंगवाए। उन्होंने कहा किकांडा परिवार शुरू से ही जनसेवा करता आया है और करता रहेगा, राजनीति में भी जनसेवा करने के लिए आए हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई