झोटा चोर गिरोह का पर्दाफाश,चार लोग गिरफ्तार
Dabwalinews.com
डबवाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 13 जून की रात्री को गांव मसींता में हुए झोटा चोरी की घटना को सुलझाते हुए झोटा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।सीआईए डबवाली पुलिस ने चोरीशुदा झोटा व पिक-अप गाड़ी को डिंग क्षेत्र से बरामद कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अहसान पुत्र फकरुदीन,सोनू पुत्र मनीराम निवासियान वार्ड़ न.5 फतेहाबाद, पांडू उर्फ पटवारी पुत्र गोपाल निवासी पंजुआना व पांडू पुत्र जोरा राम निवासी खारी सुरेंरा के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य वारदातां का खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।
डबवाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 13 जून की रात्री को गांव मसींता में हुए झोटा चोरी की घटना को सुलझाते हुए झोटा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।सीआईए डबवाली पुलिस ने चोरीशुदा झोटा व पिक-अप गाड़ी को डिंग क्षेत्र से बरामद कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अहसान पुत्र फकरुदीन,सोनू पुत्र मनीराम निवासियान वार्ड़ न.5 फतेहाबाद, पांडू उर्फ पटवारी पुत्र गोपाल निवासी पंजुआना व पांडू पुत्र जोरा राम निवासी खारी सुरेंरा के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य वारदातां का खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।
Source Link - Press Release
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment