लायंस अक्स ने पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए प्लांट कटिंग मशीन उपलब्ध करवाई
Dabwalinews.com
लायंस क्लब अक्स द्वारा स्थानीय रामलीला ग्राउंड पार्क में पौधारोपण किया तथा पार्क प्रबंधक समिति को प्लांट कटिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई ताकि पार्क के सौंदर्यकरण में यह मशीन काम आ सके।लायंस संगठन के प्रांतीय प्रशासक सतीश जग्गा के मार्गदर्शन में अक्स प्रधान संदीप चावला, सचिव पंकज पिंचू मेहता, प्रकल्प अधिकारी मुकेश गोयल, कोषाध्यक्ष धीरज गर्ग और कल्ब सदस्यों ने पार्क प्रबंधक समिति के वासुदेव मेहता, बृजलाल महेंद्रु, प्यारेलाल सेठी और पिंटू मोंगा को यह बहुउपयोगी पलांट कटिंग मशीन सौंपी। विशेष रूप से इस अवसर पर लायंस संगठन में जनपद के अतिरिक्त उपाध्यक्ष ऋषि पपनेजा, संभागीय अध्यक्ष शमिंदर मिगलानी और सचिव सुशील मेहता उपस्थित रहे। अक्स सदस्यों ने अपने बच्चों को पार्क का भ्रमण करवाते हुए प्रत्येक पौधे के बारे में जानकारी दी तथा पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात इन बच्चों सार्थक पपनेजा, अनंत चावला, भव्या मिगलानी, मयंक मेहता, प्रियांश मेहता, दिव्यांश गर्ग, चिराग टक्कर, इनायत धून्ना, अवीष मित्तल, हार्दिक मित्तल, भव्या टक्कर ने पर्यावरण और सौंदर्यकरण की इस कड़ी को बढ़ावा देते हुए पार्क में बुगन बेल और चंपा चमेली के 21 पौधों का रोपण अपने नन्हे हाथों से किया। इस मौके पर सुरेश नागपाल, राकेश गोयल, डॉ. सुनील नंदकानी, डा. आशीष गर्ग, ऋषि मित्तल, विशाल सिंघल, सतीश गर्ग, परमजीत धुन्ना, सुनील रहेजा, अमित टक्कर, रामलाल बागड़ी, प्रमोद सोनी, धनराज सक्करवाल, अशोक ग्रोवर, नत्थुराम मुरेजा, सुरेंद्र सिंगला कद्दू, परमजीत कोचर, सुभाष अरोड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment