Corona Updates :- जिला का रिकवरी रेट हुआ 95.51 प्रतिशत, 55 नए केस और 109 मरीज हुए डिस्चार्ज

Dabwalinews.com
कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार ढीली पड़ती जा रही है। सरकार द्वारा एक मई से लगाए गए लॉकडाऊन का सार्थक परिणाम सामने आने लगा है। शनिवार को कोरोना के 55 नए केस सामने आए। जबकि 109 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिला का रिकवरी रेट भी सुधरकर 95.51 प्रतिशत पहुंच गया है। जिला में अब सक्रिय मरीज भी 848 रह गए है, जिसमें से 616 का घर पर ही उपचार किया जा रहा है। जिला में शनिवार को एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई। रानियां रोड निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति का मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में ईलाज चल रहा था। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मृतक को ब्लैक फंगस ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 434 हो गया है। 





No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई