प्राथमिकता से करवाएं सीएचसी में ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य : उपायुक्त अनीश यादव-

Dabwalinews.com
कोरोना महामारी में कोविड इलाज में ऑक्सीजन प्रमुख जरूरत रही है।संभावित कोरोना स्थिति के दौरान ऑक्सीजन को लेकर कोई परेशानी न हो, इसके लिए ऑक्सीजन व इसकी सप्लाई से संबंधी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सभी सीएचसी में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। संबंधित अधिकारी सभी सीएचसी में चल रहे ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्य को शीघ्र पूरा करवाएं, ताकि सीएचसी में उपलब्ध बैडों तक ऑक्सीजन की सीधे सप्लाई हो सके।उपायुक्त शुक्रवार को जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के ऑक्सीजन पाइप लाइन कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में सीएमओ डा. मनीष बंसल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।उपायुक्त ने कहा कि संभावित कोरोना संक्रमण लहर के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्रामीण स्तर पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने तक सिलेंडर से सीधे बैड तक पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन पाइप लाइन कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाएं। इसके साथ ही अन्य दूसरी स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सुदृढ किया जाए, ताकि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से एक-एक कर ऑक्सीजन पाइप लाइन की कार्य प्रगति की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार कोई दिक्कत आती है, तो उस बारे अवगत करवाया जाए, ताकि उसका तुरंत समाधान किया जा सके।बैठक में सीएमओ डा. मरीष बंसल ने ऑक्सीजन सुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सिरसा, ऐलनाबाद व डबवाली के सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं। इनमें से सिरसा व डबवाली के ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के ऑक्सीजन प्लांट के लिए अप्रूवल भेजी जा चुकी है। उन्होंने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सीजन के साथ-साथ दूसरी सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जा रहा है।

Source Link - Press Release,

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई