सावित्री-रोशन लाल गर्ग मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट का गठन' ,बेसहारा व असहाय लोगों की सहायता के लिए कार्य करेगा ट्रस्ट : गर्ग
Dabwalinews.com
इस संसार में मानव योनि में जन्म लेना सर्वश्रेष्ठ माना गया है और यह भी अटल सत्य है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी होगी।इस संसार में जन्म लेकर कुछ लोग ऐसा कार्य कर जाते हैं कि उनकी मृत्यु के पश्चात् भी लोग उनके कार्यों के प्रति नतमस्तक होकर उन्हें याद रखते हैं। ऐसे ही थे, ला. रोशन लाल गर्ग एवं श्रीमती सावित्री देवी गर्ग। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सात्विक, धार्मिक व सदाचार से जिया और अपने बच्चों को भी ऐसे ही संस्कार दिए। कोरोना के चलते दोनों ही इस संसार को अलविदा कह गए। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गर्ग परिवार ने सभी रीति-रिवाजों को निभाया। अब गर्ग परिवार के सदस्य अपने माता-पिता की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए एक ओर कदम बढ़ाने जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए उनके बेटे व ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक गर्ग ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता की याद में सावित्री-रोशन लाल गर्ग मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट का गठन किया है। जिसके तहत गर्ग परिवार समाजहित के कार्यों में पहले से भी ज्यादा बढ़चढ़कर अपनी सहभागिता निभाएगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट के द्वारा बेसहारा व असहाय लोगों की सहायता एवं ऐसे लोगों के जीवन में रोशनी व खुशी के पल भरने के कार्य किए जाएंगे ताकि दिवंगत माता-पिता की याद को चिरस्थायी बना सकें। गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट के गठन को लेकर सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और ट्रस्ट का नाम 'सावित्री-रोशन लाल गर्ग मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्टÓ रखा है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से पर्यावरण संरक्षण, मेडिकल एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी विशेष कार्य किया जाएगा।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment