विधायक सिहाग की मांग पर एनएचएआई ने सिल्वर जुबली चौंक को छोटा करने का किया फैसला
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा गत वर्ष उठाई गई मांग एवम् प्रयासों के चलते, आखिरकार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने, एनएच 54 और एनएच 9के जंक्शन पर पड़ने वाले सिल्वर जुबली चौंक (बठिंडा चौंक) को छोटा करने की मांग को मान लिया है और संभावना है कि आगामी कुछ दिनों में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
जो प्लान एनएचएआई द्वारा बनाया गया है उसके तहत् 1.60 करोड की लागत से तीन मुख्य बदलाव सिल्वर जुबली चौंक पर किए जायेंगे।
1. चौंक का दायरा 55 मीटर से घटा 40 मीटर किया जायेगा।
2. स्लिप रोड के साथ रेड लाईट की व्यस्था की जाएगी।
3. चौंक पर खड़े होने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए लोड बेयरिंग ड्रेन का निर्माण किया जाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि गत वर्ष उनके द्वारा शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर, सामाजिक संस्थाओं से की गई मुलाकात में, डबवाली के बठिंडा चौंक पर जाम की विकराल समस्या के समाधान पर चर्चा हुई थी। जिसके पश्चात उन्होंने इस समस्या के समाधान हेतु उन्होंने एनएचएआई के आर.ओ. को पंचकुला दफ़्तर में 15 दिसम्बर 2020 को मांगपत्र देकर चौंक के दायरे को छोटा करने के साथ ही स्लिप रोड बनवाने की मांग रखी थी।
सिहाग ने बताया कि विभाग ने उनकी मांग को 18 दिसम्बर 2020 को आगे फॉरवर्ड करते हुए 1 से 7 जनवरी 2021 तक चौंक पर ट्रेफिक सर्वे करवाया। सर्वे होने के बाद उन्होेंने दो बार व्यक्तिगत रूप से विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क किया जिसके चलते आखिरकार एनएचएआई के ए. ई. ने 12 फरबरी को चौंक को छोटा करने स्लिप रोड एवम् लोड बेयरिंग ड्रेन के प्रपोजल को तैयार करके टैंडर प्रक्रिया के लिए आगे भिजवाया।
विधायक ने बताया कि इस कार्य की टेक्निकल एवम् फाइनेंशियल अप्रूवल मिल गई है और टैंडर प्रक्रिया जारी है जिसमें तीन आवेदक आए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उपरोक्त कार्य पूरा होने से जहां सिल्वर जुबली चौंक पर विकराल रूप लेती जा रही शहर की ट्रेफिक समस्या का समाधान होगा,वहीं चौंक के पास खड़े होने वाले बरसाती पानी से भी शहर वासियों को निजात मिलेगी।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment