धरा रह गया ऑड-इवन का फार्मूला, दोनों ओर की खुली दुकानें

Dabwalinews.com
लॉकडाऊन में दी जा रही छूट में कथित भेदभाव को लेकर आज व्यापारियों ने ऑड-इवन फार्मूले का विरोध किया और दोनों ओर की दुकानें खोल दी।सूचना मिलने पर एसडीएम व पुलिस प्रशाशन मौके पर पहुंचें और उन्होंने व्यापारियों से व्यवस्था बनाने का आग्रह किया।व्यापारियों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि लॉकडाऊन की वजह से व्यापार और कारोबार पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर आ चुका है। कोरोना की स्थिति में सुधार के साथ छूट दी जा रही है। लेकिन छूट मामले में बड़ा भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े मॉल वगैरह को तो सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है, जबकि छोटे दुकानदारों को ऑड-इवन फार्मूले से सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक ही दुकानें खोलने की छूट दी गई है। इस प्रकार शासन-प्रशासन का रवैया छोटे दुकानदारों के साथ भेदभावपूर्ण है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने बाजार में सभी दुकानों को पूरे सप्ताह खोलने की छूट दिए जाने की मांग की।व्यापारियों ने आज रोष स्वरूप दोनों ओर की दुकानें खोली, जिसके कारण एकबारगी व्यवस्था चरमरा गई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई