चार घंटे में 55 यूनिट रक्तदान, ब्लड बैंक ने मांगे थे 40 यूनिट,दिव्यांग ने 55वीं बार किया रक्तदान
Dabwalinews.com
रविवार को सामाजिक संस्था अपने ने डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 55 यूनिट रक्तदान हुआ।
गोबिंद देव सेठी की 23वीं पुण्यातिथि पर शिविर का आयोजन किया गया था। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. एमके भादू तथा ब्लड बैंक प्रभारी डा. सुखवंत सिंह हेयर ने बताया कि इन दिनों रक्त की खपत बढ़ गई है। इसलिए संस्था से 40 यूनिट ब्लड की मांग की गई थी। संस्था ने चार घंटे में 55 यूनिट रक्त एकत्रित करवा दिया। इस मौके पर संस्था की ब्लड यूनिट के प्रभारी हरीश सेठी, अंग्रेज सग्गू, आशु सिंगला, जय सिंह मास्टर, इंद्र शर्मा, सुभाष गुप्ता, सुरेंद्र सचदेवा, वरुण मित्तल, इंद्रजीत मास्टर, देवनाथ, भारत वधवा, कर्ण अरोड़ा, चाणक्य पारीक, पवन वर्मा, सुरेंद्र सेठी, रेडियोलाजिस्ट डा. विवेक करीर मौजूद थे।
Source Link - Press Release
दिव्यांग ने 55वीं बार किया रक्तदान
इसे जुनून ही कहेंगे कि डबवाली निवासी दिव्यांग मनोज उर्फ नौजी रक्तदान करने के लिए बाइक पर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। खुइयांमलकाना गांव के सरकारी अस्पताल में जेबीटी मनोज ने 55वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान का डिजिट सुनकर स्वास्थ्य अधिकारी भी चौक गए। सभी ने पूछा शुरुआत कैसे हुई तो मनोज ने बताया कि 23 दिसंबर 1997 को महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में रक्तदान कैंप में रक्तदान करने लगे तो वहां टीम ने उसे इसलिए निकाल दिया कि वह दिव्यांग था। लेकिन उसने भी रक्तदान करने की जिद नहीं छोड़ी। एक वर्ष बाद उपरोक्त जगह पर दोबारा रक्तदान करने पहुंच गया। इस बार रेडक्रॉस की टीम से भिड़ गया। रक्तदान करके ही दम लिया। उसके बाद वह लगातार रक्तदान करने लगा। चंडीगढ़, बठिंडा, सिरसा में जरुरत पडऩे पर खूनदान कर चुका है। वहीं सतीश डंग ने अपने जन्म दिन पर रक्तदान किया।
No comments:
Post a Comment