दंत चिकित्सक संघ ने संस्था अपने को दिया ऑक्सजीन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन के लिए डबवाली में भटक रहे जरुरतमंद परिवार को मिला लाभ
Dabwalinews.com
डबवाली दंत चिकित्सक संघ ने जररतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संस्था अपने को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया है। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है।इस मौके पर संघ के डा. पीके मित्तल, डा. मनमीत गुलाटी, डा. अंशुल सचदेवा, डा. नेहा सचदेवा, डा. प्रणव सचदेवा, डा. अर्श गिल, डा. पूजा मित्तल, डा. विकास गुंबर, डा. रिशब मित्तल, डा. कुणाल सेठी, डा. दीपक पाहूजा, डा. अश्विनी सचदेवा, डा. परविंद्र बराड़, डा. संदीप, डा. रितू मौजूद थे।डा. मनमीत गुलाटी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के कारण डेथ रेट बढ़ा है। चिकित्सीय प्रबंध सीमित होने के बावजूद सामाजिक सहभागिता के बल पर हरियाणा ने कोरोना को नियंत्रित किया है। संघ ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदा है। दंत चिकित्सकों ने फैसला लिया कि ऐसी संस्था को यह डोनेट किया जाए, जो ग्राऊंड लेवल पर कार्य करती है। सामाजिक संस्था अपने का नाम सामने आया। संघ ने सादे कार्यक्रम में संस्था सदस्यों को कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया र्है। इस मौके पर संस्था के नवदीप चलाना, इंद्र शर्मा, आशु सिंगला तथा सुमित भारती मौजूद थे।
जरुरतमंद को दिया
इधर पड़ौसी सूबे पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब की उपतहसील लंबी के गांव मिठड़ी का रहने वाला एक मरीज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए भटक रहा था। दंत चिकित्सक संघ का कंसंट्रेटर उसके लिए वरदान बन गया। संस्था ने कंसंट्रेटर देकर उसकी मदद की। आशु सिंगला के मुताबिक हृदय रोग विशेषज्ञ डा. पीके अग्रवाल ने मरीज के स्वजनों को संस्था के पास भेजा था। एक हफ्ते के लिए उसे कंसंट्रेटर दिया गया है।
डबवाली दंत चिकित्सक संघ ने जररतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संस्था अपने को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया है। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है।इस मौके पर संघ के डा. पीके मित्तल, डा. मनमीत गुलाटी, डा. अंशुल सचदेवा, डा. नेहा सचदेवा, डा. प्रणव सचदेवा, डा. अर्श गिल, डा. पूजा मित्तल, डा. विकास गुंबर, डा. रिशब मित्तल, डा. कुणाल सेठी, डा. दीपक पाहूजा, डा. अश्विनी सचदेवा, डा. परविंद्र बराड़, डा. संदीप, डा. रितू मौजूद थे।डा. मनमीत गुलाटी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के कारण डेथ रेट बढ़ा है। चिकित्सीय प्रबंध सीमित होने के बावजूद सामाजिक सहभागिता के बल पर हरियाणा ने कोरोना को नियंत्रित किया है। संघ ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदा है। दंत चिकित्सकों ने फैसला लिया कि ऐसी संस्था को यह डोनेट किया जाए, जो ग्राऊंड लेवल पर कार्य करती है। सामाजिक संस्था अपने का नाम सामने आया। संघ ने सादे कार्यक्रम में संस्था सदस्यों को कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया र्है। इस मौके पर संस्था के नवदीप चलाना, इंद्र शर्मा, आशु सिंगला तथा सुमित भारती मौजूद थे।
जरुरतमंद को दिया
इधर पड़ौसी सूबे पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब की उपतहसील लंबी के गांव मिठड़ी का रहने वाला एक मरीज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए भटक रहा था। दंत चिकित्सक संघ का कंसंट्रेटर उसके लिए वरदान बन गया। संस्था ने कंसंट्रेटर देकर उसकी मदद की। आशु सिंगला के मुताबिक हृदय रोग विशेषज्ञ डा. पीके अग्रवाल ने मरीज के स्वजनों को संस्था के पास भेजा था। एक हफ्ते के लिए उसे कंसंट्रेटर दिया गया है।
Source Link - Press Release
Labels:
health
No comments:
Post a Comment