डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि -समाजहित के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे : विजयंत शर्मा
Dabwalinews.com
बुधवार, 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सिरसा की ओर से जिला अध्यक्ष विजयंत शर्मा के सानिध्य में ब्लॉक स्तरीय दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।पहला कार्यक्रम शहर के वार्ड नंबर 3 में स्थित हिंदी साहित्य सदन (लाईब्रेरी) में किया गया। दूसरा कार्यक्रम उपमंडल के गांव शेरगढ़ में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क के प्रांगण में हुआ। उक्त दोनों कार्यक्रमों में जिला अध्यक्ष विजयंत शर्मा की टीम ने सर्वप्रथम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तदोपरांत लाईब्रेरी के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस मौके विजयंत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय थे। वह महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक के बलिदान दिवस पर हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लेते हैं कि समाजहित के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे और समाज में फैली बुराइयों को हटाने का प्रयास करेंगे। शर्मा ने जयघोष ''जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है वो सारे का सारा है।ÓÓ लगवाते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है, को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। इस मौके अश्वनी बांसल, गोबिंद प्रकाश बागड़ी, सचिन बांसल, संजय खनगवाल, महिंद्र बांसल, पार्षद रामकिशन मैहता, कपिल गोदारा की टीम मौजूद थी।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment