गुरुद्वारे केवल पाठ करने का स्थान नही बल्कि हर दुखियारे का दुख दूर करने व हर जरूरतमन्द की सहायता करने वाला स्थान है- जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह
Dabwalinews.com
बृहस्पतिवार को उपमंडल के गांव मटदादु में स्तिथ गुरुद्वारा बीबी साहिब कौर में बन रही नई इमारत की नींव पत्थर रखने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने दमदमा साहिब तलवंडी सबो से आये पांच प्यारे सिंघों की गरीमयी उपस्थिति में गुरद्वारा साहिब की बनने जा रही प्राचीन सिख दिख वाली इमारात का गुरुघर में अरदास बेनती करने उपरांत गुरसाहिब का हुक्मनामा लेकर सिख मर्यादा के अनुसार नवनिर्माण की नींव अपने हाथ से ईंट लगाकर रखी।इस मौके पर चोरमार साहिब के मुख्य सेवादार बाबा गुरपाल सिंह ने भी विशेष तौर पर पहुंचकर उनका अभिवादन किया व नींव रखी। सिख धर्म के सर्वोच्च पद पर विराजमान जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिख चाहे उत्तर,दक्षिण, पूर्व या पश्चिम किसी भी दिशा में बसा हो सिखों ने हमेशा अपने गुरु को प्रमुख रखा है, और सिख कौम ने कभी भी गुरु के मान सम्मान में कोई आंच नही आने दी। उन्होंने कहा कि पुरातन समय में सिख जब जंगल में रहते थे तो उन्होंने अपने गुरु के लिए कच्चे कोठडे बनाये, जब खुद कच्चे मकानों में रहने लगे तो सिखों ने अपने गुरु के लिए पक्के मकान बनाये, और जब अब हम गुरु की मेहर सदका पक्के मकान व कोठियों में रहने लग्गे हैं तो हम सिखों ने अपने गुरू के सम्मानपूर्वक गुरद्वारों की आलीशान इमारतें बनवाई हैं और समाज में सेवा की अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे सिखों का स्कूल है, और गुरुघर केवल पाठ करने का स्थान नही है बल्कि हर जरूरतमंद दुखियारे की सहायता करने का स्थान है। गुरुद्वारा वो है जहाँ प्यासे को पानी मिले, भूखे को भोजन मिले, बीमार को दवा मीले और जिसके सिर पर छत्त नहीं उसके लिए रहने की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया के लोग मानते है कि सिख निस्वार्थ इंसानियत की सेवा में लगे रहते है। उन्होंने गांववासीयों व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को पुरातन दिख के साथ निर्माण करने के लिए बधाई दी व अकालपुरख से सरबत के भले की अरदास की।इस उपरांत सिंह साहिब जत्थेदार अकाल तख्त हरप्रीत सिंह व पांच प्यारों ने भाई रणदीप सिंह के निवास पर लंगर (जल पान) ग्रहण किया। रणदीप सिंह मटदादु ने उनके निवास स्थान पर पहुंची समस्त गरीमयी शख्शियतों का स्वागत किया। इस मौके पर एस.जी.पी.सी मेंबर जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना ने सिंह साहिब का पहूंचने पर विशेष तौर पर धन्यवाद किया, उनके साथ जत्थेदार जगसीर सिंह सरपंच जंडवाला जाटान, जजपा जिला अध्य्क्ष सरबजीत मसीतां, सरदार गुरपाल सिंह गंगा पूर्व सरपंच, मंजीत सिंह पन्नीवाला सरपंच व भारी संख्या में गांव वासी मौजूद थे।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment