'मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के अंतर्गत फसल रजिस्ट्रेशन के लिए वेब साइट पर आ रही समस्याओं को लेकर में ज्ञापन सौंपा
Dabwalinews.com
हरियाणा किसान एकता के सदस्यों ने 'मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के अंतर्गत फसल रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को वेब साइट पर आ रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को एसडीम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।इस ज्ञापन में कहा गया कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के अंतर्गत वेबसाइट पर जो नए किसान अपनी फसल का ब्योरा देना चाहते हैं अथवा जिन किसानों ने अबकी बार अपनी फसल में सरकार की हिदायत अनुसार नरमा की फसल व चावल की खेती छोड़कर उपरोक्त स्कीम का फायदा लेने के लिए फसल की तब्दीली ऑनलाइन करवानी है तो साइट पर ऐसा कोई ऑप्शन ही नहीं दिया गया है जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा जिस किसान ने पिछले साल अपनी फसल ऑनलाइन नहीं करवाई उसके लिए भी कोई ऑप्शन फसल तबदीली के लिए उपलब्ध नहीं है। इसलिए उपरोक्त ऑनलाइन साइट में जरूरत अनुसार तब्दीली की जाए ताकि जिन किसानों ने अपनी फसल तबदीन करनी है और मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम का फायदा लेना है तो वह भी अपनी फसल दर्ज करवा सकें। किसानों ने ज्ञापन में मांग उठाई कि उक्त ऑनलाइन साइट को पूर्ण रूप से दुरुस्त किया जाए ताकि किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली खेती बाड़ी से संबंधित सभी सहूलियतों का आसानी से फायदा मिल सके। इसके अलावा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का भी प्रावधान किया जाए और वह भी गांवों में स्थापित राजीव सेवा केंद्रों में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अधिकारी नियुक्त किए जाएं ताकि इन स्कीमों का फायदा हर किसान ले सके। इस अवसर पर गुरप्रेम सिंह, एसपी मसीतां, जसवीर अलीकां, भोला सिंह चोरमार, खुशदीप हैबुआना, जगदीप लोहगढ़, गोल्डी ढिल्लो, राजदीप सिंह, नवजोत सिद्धू, चरणजीत सिंह व मनप्रीत राजपुरा सहित अन्य किसान साथ थे।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment