गुरु नानक कालेज में एल्युमनी ऐसोसिएशन ऐग्जिक्यूटिव सदस्यों द्वारा कालेज प्रांगण में किया वृक्षारोपण
Dabwalinews.com
गुरु नानक कालेज किलियांवाली में आज कालेज एल्युमनी ऐसोसिएशन ऐग्जिक्यूटिव सदस्यों द्वारा कालेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।कालेज प्रबंधन समिति सदस्य व ऐल्युमनी ऐसो. अध्यक्ष श्री नीरज जिंदल के नेतृत्व में आयोजित इस प्रकल्प में मुख्यातिथि थे पी एन बी के वरिष्ट मैनेजर श्री विक्रम चौधरी। कोरोना वायरस ग्रसित इस विकट काल में वातावरण सुरक्षा को सर्वाधिक अहम मानते हुए इस प्रकल्प का आयोजन किया गया ताकि सभी को यह संदेश दिया जा सके कि यदि हम प्रकृति के करीब रहेंगे व वातावरण को हरा -भरा रखेंगे तो हम बड़ी से बड़ी विपदा से डटकर मुकाबला कर सकते हैं । इस अवसर पर कालेज प्रबंधन समिति सदस्या श्रीमती पुष्पा जिंदल, ऐल्युमनी कार्यकारिणी उपाध्यक्ष श्री परमजीत कोचर, सदस्य श्री एम एल ग्रोवर (सी.ए.), रंगकर्मी व मोटिवेटर श्री संजीव शाद, ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल स्कूल प्रिंसीपल स . गुरजोत सिंह रंधावा, श्री प्रेमसुखदास सेठी,एल्युमनी ऐसो. सदस्य डॉ.राजकपूर, कामर्स विभागाध्यक्षा मैडम ऊषा गोयल, डॉ. सीमा जिंदल, असिस्टेंट प्रो . प्रिंस सिंगला,डायरेक्टर फिजीकल ऐजूकेशन डॉ कुलविन्दर सिंह संधू , स्नेकमैन श्री खुशी मोहम्मद, मास्कमैन श्री जसपाल सिंह, श्री हंसराज गोयल व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।
गुरु नानक कालेज किलियांवाली में आज कालेज एल्युमनी ऐसोसिएशन ऐग्जिक्यूटिव सदस्यों द्वारा कालेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।कालेज प्रबंधन समिति सदस्य व ऐल्युमनी ऐसो. अध्यक्ष श्री नीरज जिंदल के नेतृत्व में आयोजित इस प्रकल्प में मुख्यातिथि थे पी एन बी के वरिष्ट मैनेजर श्री विक्रम चौधरी। कोरोना वायरस ग्रसित इस विकट काल में वातावरण सुरक्षा को सर्वाधिक अहम मानते हुए इस प्रकल्प का आयोजन किया गया ताकि सभी को यह संदेश दिया जा सके कि यदि हम प्रकृति के करीब रहेंगे व वातावरण को हरा -भरा रखेंगे तो हम बड़ी से बड़ी विपदा से डटकर मुकाबला कर सकते हैं । इस अवसर पर कालेज प्रबंधन समिति सदस्या श्रीमती पुष्पा जिंदल, ऐल्युमनी कार्यकारिणी उपाध्यक्ष श्री परमजीत कोचर, सदस्य श्री एम एल ग्रोवर (सी.ए.), रंगकर्मी व मोटिवेटर श्री संजीव शाद, ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल स्कूल प्रिंसीपल स . गुरजोत सिंह रंधावा, श्री प्रेमसुखदास सेठी,एल्युमनी ऐसो. सदस्य डॉ.राजकपूर, कामर्स विभागाध्यक्षा मैडम ऊषा गोयल, डॉ. सीमा जिंदल, असिस्टेंट प्रो . प्रिंस सिंगला,डायरेक्टर फिजीकल ऐजूकेशन डॉ कुलविन्दर सिंह संधू , स्नेकमैन श्री खुशी मोहम्मद, मास्कमैन श्री जसपाल सिंह, श्री हंसराज गोयल व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment