गुरु नानक कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

Dabwalinews.com
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के एनएसएस विभाग की ओर से आज अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन एक्सटेंशन लेक्चर कम वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें जिला श्री मुक्तसर साहिब से ए.एस.आई. कासम अली जी द्वारा विद्यार्थियों को नशे की रोकथाम और एक अच्छा सामाजिक जीवन के विषय के ऊपर लेक्चर दिया गया|
अपने संबोधन में ए.एस.आई. कासम अली जी ने नशे के इतिहास और लोगों के जीवन पर होने वाले बुरे प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी| उन्होंने बताया कि पिछले 3 सालों में 65000 से ज्यादा लोग नशे की आदत को छोड़ने में कामयाब हुए हैं | उन्होंने आज के समय में ज्यादा उपयोग होने वाले सिंथेटिक ड्रग्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोग इस नशे को अपने कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोग कर रहे हैं लेकिन यह उनके स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है यहां तक कि उनकी जिंदगी भी खतरे में पड़ जाती है और उनके परिवार के सदस्यों को भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| उन्होंने सभी से यह अपील की कि यह जीवन बहुत ही मुश्किल से मिलता है और अगर नशा करना है तो हमें परमात्मा के नाम का नशा होना चाहिए ताकि हम अपने जीवन को सफल कर सके और अंत में उस परमात्मा में लीन हो सके | साथ के साथ उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी अपील की कि वह सड़क पर ट्रैफिक नियमों की पालना करें और अपने जीवन में अपने माता पिता और परिवार की अच्छे से सेवा भी करें ताकि वह अपने माता पिता को भी गर्व महसूस करवा सकें | कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों से यह शपथ भी ग्रहण करवाई गई कि वह अपने जीवन में ना तो नशा करेंगे और ना ही अपने आसपास के लोगों को नशा करने देंगे और वह एक अच्छे नागरिक बनने की हर संभव कोशिश करेंगे| प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया और कहा कि आज नशा हमारे समाज को बर्बाद कर रहा है जिसमें युवा पीढ़ी इसका सबसे बड़ा शिकार बनती जा रही है और उन्होंने सभी को इस अवसर पर नशे से दूर रहने की अपील की| इस कार्यक्रम में कॉलेज का स्टाफ भी उपस्थित रहा|



Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई