किसानों ने पीएम मोदी, सीएम खट्टर एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंक कर विरोध जताया
Dabwalinews.com
किसानों ने शनिवार को अपना आंदोलन तेज करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के विरोध में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया।
इस दौरान किसानों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व बाद में एसडीएम अश्वनी कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कृषि कानूनों को कालू कानून बताते हुए इसे जल्द से जल्द वापस लेने की मांग जोर शोर से उठाई गई। इसके उपरांत किसान शव यात्रा के रुप में प्रदर्शन करते हुए नई अनाज मंडी में स्थित जेजेपी कार्यालय के बाहर पहुंचे व वहां पीएम मोदी, सीएम खट्टर एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हरियाणा किसान एकता के प्रधान गुरप्रेम सिंह देसू जोधा एवं एसपी सिंह मसीता ने कहा की केंद्र सरकार ने कृषि कानून लाकर किसानों के हितों पर कुठाराघात किया है। यह कृषि कानून किसी भी प्रकार से किसानों के हक में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते इसीलिए देश भर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 6 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार ही उनकी सुनवाई नहीं कर रही। लोकतांत्रित देश में यह स्थिति किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान सरकार को झुका कर ही दम लेंगे। किसानों का यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार तीनों कृषि काूननों को वापिस नहीं ले लेती। इस अवसर पर जसवीर अलीकां, मनदीप सिंह, गुरपाल सिंह मांगेआना व विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में आए किसान मौजूद थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment