संडे को संस्था अपने ने मनाया वैक्सीन-डे, चार घंटों में युवाओं समेत 225 लोगों ने लगाई वैक्सीन
Dabwalinews.com
रविवार को डबवाली के लोगों ने वैक्सीन-डे मनाया। उपमंडल नागरिक अस्पताल में 225 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। वैक्सीनेशन करवाने वालों में अधिकतर ज्यादातर युवा थे।जिन्होंने प्रथम डोज लगवाई। सामाजिक संस्था अपने ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शिविर आयोजित किया था। जिसका शुभारंभ एसएमओ (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) डा. एमके भादू ने किया।प्रोजेक्ट इंचार्ज सुमित भारती, इंद्रजीत सिंह तथा जय सिंह ने बताया कि शहर डबवाली में 18 से 45 आयु वर्ग में वैक्सीनेशन का क्रेज नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के डेटा अनुसार शहर में इस आयु वर्ग के लोगों की संख्या करीब 25 हजार से ज्यादा है। वैक्सीनेशन के डेटा देखें तो साफ पता चलता है कि युवाओं में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता नहीं है। इस वजह से अब तक मुश्किल से 10 हजार के वैक्सीनेशन हुआ है। हजारों लोग अभी भी घरों में तरह-तरह की भ्रांतियां लेकर बैठे हैं। जबकि कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के मामले सामने आने लगे हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. राहुल गर्ग की प्रेरणा से युवाओं को जागरुक करते हुए संस्था अपने ने संड को वैक्सीन-डे के रुप में मनाने की घोषणा की थी। संस्था का प्रयास सफल रहा। उपमंडल नागरिक अस्पताल में चार घंटे चले शिविर में 225 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसमें ज्यादा संख्या प्रथम बार वैक्सीन लगवाने वालों की रही। इस मौके पर संस्था के भारत वधवा, आशु सिंगला, साहिल कुमार, सुरेंद्र सचदेवा, हरीश सेठी, अंग्रेज सिंह सग्गू, रोहताश वर्मा, खुशी मोहम्मद कुरैशी, राजदीप सिंह काहलों, वरुण मित्तल मौजूद थे।एसएमओ डा. एमके भादू ने बताया कि नए वैरिएंट का मुकाबला करने में कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड कारगर है। रविवार को संस्था अपने ने वैक्सीन डे मनाया। युवा प्रेरित होकर पहुंचे और वैक्सीन लगवाई। सुबह नौ बजे ही युवा अस्पताल में आने शुरु हो गए थे। दोपहर बाद एक बजे तक निरंतर आते रहे। छुट्टी के दिन स्टाफ सदस्य विजय कुमार, शिंगारी देवी, गुरप्रीत स्टाफ तथा सुमन आशा ने डयूटी करके 225 लोगों को वैक्सीन लगाई है।
No comments:
Post a Comment