आर्य समाज यज्ञशाला में साप्ताहिक हवन यज्ञ आयोजित,पर्यावरण की शुद्धि के लिए करें हवन यज्ञ : अध्यक्ष एसके आर्य

Dabwalinews.com
आर्य समाज की ओर से रविवार को साप्ताहिक हवन यज्ञ का आयोजन यज्ञशाला में किया गया।जिसमें यज्ञब्रह्मा का दायित्व आर्य समाज के प्रचार प्रमुख विजय कुमार शास्त्री ने निभाया जबकि मुख्य यजमान के तौर पर अध्यक्ष एसके आर्य ने समाज व राष्ट्र की सुख, स्मृद्धि हेतु आहुतियां डाली। इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत पिता अमृत लाल आर्य की 19वीं पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए शांतिप्रकरण के तहत विशेष आहुतियां डालते हुए नमन किया। तदोपरांत स्त्री आर्य समाज की प्रमुख नीलम राये व उपाध्यक्ष डॉ. रामफल आर्य ने ''ओ३म् है जीवन हमारा ओ३म् प्राणाधार है, ओ३म् है कर्ता विधाता ओ३म् पालनहार है एवं ''तेरे दर को छोड़कर किस दर जाऊं मैंं...ÓÓ आदि प्रेरणादायी भजन प्रस्ततु किए। इस मौके उपस्थिति को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एसके आर्य ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण की समस्या बेहद चिंताजनक है, हमें पर्यावरण की शुद्धि के लिए अधिक से अधिक हवन यज्ञ करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए हवन यज्ञ सबसे अच्छा विकल्प है। उन्होंने आर्य समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह में एक बार पूर्णमासी या अमावस्य पर अपने-अपने आवास पर हवन यज्ञ का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर कम जरुर हुई है, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सरकार व प्रशासन द्वारा लागू की गई कोरोना गाईडलाईन को फॉलो करते हुए मॉस्क पहने, हैंड सेनिटाईज करें और दो गज की सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। यह जानकारी देते हुए सम्पत्ति अधिकारी व कोषाध्यक्ष भारत मित्र छाबड़ा ने बताया कि इस मौके संरक्षक राज कुमार गर्ग, जगरूप सिंह आर्य, अमित राज मेहता, मनु, खुशदीप सुंधा, गौरव सुंधा, उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वैदिक प्रार्थना, जयघोष व शांति पाठ के पश्चात् प्रसाद वितरित किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई