डबवाली विकास मंच द्वारा सरकारी हस्पताल में पौधे रोपित किए गए
Dabwalinews.com
विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को डबवाली विकास मंच द्वारा सरकारी हस्पताल में पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर एसएमओ डॉ. एमके भादू सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सकों व मंच सदस्यों ने अस्पताल प्रांगण में 15 पौधे लगाए। संबोधन में डा. भादू ने कहा कि पर्यावरण का जीवन में विशेष महत्व है। इसे शुद्ध व स्वच्छ रखना न केवल मनुष्यों के लिए बल्कि पशु, पक्षियों के लिए भी जरुरी है। इसे अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही संरक्षित किया जा सकता है। डॉ. राहुल गर्ग ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण स्वछ रहता है और पौधे हमे सांस लेने के लिए आक्सीजन भी उपलब्ध करवाते है। ऐसे में यह सबका दायित्व बनता है कि हम अपने आसपास क्षेत्र में पौधे लगाएं व उनकी देखभाल भी करें। इस मौके पर डॉ. सुखवंत, डॉ. लोकेश्वर वधवा, अजय छाबडा, नरेश सेठी, खुशी मोहम्मद, पवन उदानिया, देवराज धरु व अन्य उपस्थित थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment