वरच्युस क्लब के सदस्यों ने शनिवार को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया
Dabwalinews.com
नगर की प्रमुख समाजिक संस्था वरच्युस क्लब के सदस्यों ने शनिवार को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में क्लब के सभी सदस्यों ने मसीतां गांव के सरकारी स्कूल में पौधारोपण किया।इस दौरान सदस्यों द्वारा अलग-अलग प्रकार के 25 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीता ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करते हुए कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत है कि हम अपने पर्यावरण को बचाये ताकि जीवन बच सके। स्वच्छ वातावरण के लिए पेड़ बहुत जरूरी है, हर नागरिक को कुदरत प्रेम के प्रति जागरूक होना पड़ेगा तभी हम गम्भीर बीमारियों से बच पाएंगे।
प्रधान नरेश शर्मा ने कहा जागरूकता ही इस बीमारी ने निजात पाने हेतु समाधान है दवा के साथ साथ दुआ भी असर करती है। आओ हम सब मिल कर सकारात्मक माहौल की रचना करे ताकि मानवता के चहेरे पर मुस्कान बनी रहे। पर्यावरण चितंक डॉ बीर चन्द गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण का सम्मान ही सम्पुर्ण वसुंधरा का सम्मान है कुदरत हमे बहुत कुछ देती है हम भी तो कुछ देना सीखे प्रिंसिपल सरदार शविन्दर सिंह ने कहा पेड़ पौधों के प्रति क्लब किया जा रहा कार्य सराहनीय है। समय की जरुरत है कि हर इंसान कुदरत के प्रति सदैव आभार का भाव रखे और पेड़ लगाकर स्वस्थ जीवन की नींव रखें।
इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान मनोज शर्मा, सचिव हरदेव गोरखी, सह सचिव सुमित अनेजा, पी आरओ सोनू बजाज, लवलीन नागपाल, संजीव शाद ,दिलबाग सिंह विर्क, डॉक्टर सतपाल सिंह ,डॉ राजेश सिहाग राजेंद्र पीटीआई , थाना सिंह ,रितु पूनम रानी, व अन्य स्टाफ हाजिर थे ।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment