सरकार कर रही आढ़तियों के साथ अन्याय - गुरदीप कामरा दर्दी

Dabwalinews.com
हरियाणा राज्य अनाज मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन के प्रैस सचिव व डबवाली आढ़ती ऐसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा ने हरियाणा सरकार द्वारा आढ़तियों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।कामरा ने बताया की जब गेहूँ खरीद शुरु हुई तो प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का बहुत बार ब्यान आया कि आढ़ती को उसकी पुरी आढ़त मिलेगी फिर हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के पोर्टल इ खरीद में भी पुरी आढ़त 2-50% जो की गेहूँ के न्यनतम समर्थन मुल्य 1975 पर 49-375 बनती हे वह दर्शाई गई। हम से इसी हिसाब से आई फॉर्म (बिल)बनवाया गया ओर अब उसी पोर्टल पर यह बदल दी गई हेः। उन्होंने दो आई फॉर्म एक ही न.936485 भी दिखाऐ ओर बताया की एक ही न. के आई फॉरम हे एक उस दिन प्रिंट किया जिस दिन गेहूँ खरीद हुई ओर एक आज जो पोर्टल दर्शा रहा हे। ओर अब सरकार कह रही हे कि 46/-प्रति क्वंटल देगी। कामरा ने बताया, यह सरासर अन्याय हे या तो गेहूँ खरीद से पहले बताया जाता कि आपकी आढ़त ये होगी ।बाद में आढ़त में कटौती करनें का कोई औचित्य नहीं बनता उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने हमें 2-5% से कम आढ़त दी तो हम मजबूरन आन्दोलनरत होंगे। सरकार सें अपील करते हें कि हमें पुरी आढ़त मिले जो सरकार का वादा था। यदि हमें दामी कम मिली तो हम हरियाणा लेबल पर आन्दोलन करेगें।
Source Link - Press Release 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई