खालसा ऐड द्वारा भेंट किए गए ऑक्सीजन कंस्टे्रटर पर कांग्रेस नेताओं ने की औच्छी राजनीति : सर्वजीत मसीतां
Dabwalinews.com
कांग्रेस नेताओं द्वारा पिछले दिनों बांटे गए ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर मामले में औच्छी राजनीति करने के आरोप लगाते हुए इनेलो के बाद अब जेजेपी नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई इस हरकत को एक मात्र पब्लिसीटि स्टंट बताया है।बृहस्पतिवार को जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने एक प्रैय विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सामाजिक संस्था खालसा ऐड द्वारा जनहित में दिए गए १६ ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर को कांग्रेसी विधायकों ने पूर्व सांसद दिपेन्द्र हुड्डा द्वारा दिए जाना बताया गया था, जो बेहद ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस द्वारा कांस्ट्रेटर दिए जाने थे तो अपनी निजी कोष से देते ना कि सामाजिक संस्था द्वारा भेंट किए गए ऑक्सीजन कंस्टे्रटर पर अपनी छाप लगाते। उन्होंने काग्रेस नेताओं को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यह केवल कॉपी-पेस्ट नेता है जो मौजूदा सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों पर अपनी छाप लगाते हैं। उन्होंने हलका विधायक को भी कॉपी-पेस्ट नेता बताते हुए कहा कि वह रोजाना नए-नए बयान देकर श्रेय लेने का प्रयास करते हैं, जबकि यह सब हकीकत से परे है। क्योंकि हलके के जो विकास कार्य सरकार द्वारा करवाए जाते है वह उनपर एक बयान जारी कर स्वयं करवाने की बात कहकर प्रैस बयान जारी कर देते है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हमेशा ही एक सकारात्मक सोच रखी है और हलके के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। चाहे वह ग्रामीण इलाकों में सड़कों के नवनिर्माण व पेयजल सुधारीकरण के लिए शहरी व ग्रामीण इलाकों में करोड़ों की राशि जारी करवाने की बात हो, लेकिन इन सब पर हलका विधायक भी श्र्रेय लेने का प्रयास करते है और उनके द्वारा कहा जाता है कि यह सब कार्य उनके प्रयास से सिरे चढ़े हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व गठबंधन सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा ऑक्सीजन प्लॉट का शुभारंभ किया जाता है, बाद में हलका विधायक ने वहां पहुंचकर उक्त कार्य का भी श्रेय लेने का प्रयास किया कि यह काम भी उनके प्रयासों से ही सिरे चढ़ पाया है। उन्होंने तीन पप्पुओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को केन्द्र में पप्पू के नाम से पुकारा जाता है, दूसरे पप्पू हरियाणा के पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा है और तीसरा पप्पू डबवाली में विराजमान कांग्रेस विधायन अमित सिहाग है जो हर विकास कार्य का श्रेय प्राप्त करना चाहता है। उन्होंने कहा कि डा. केवी सिंह दस वर्ष वह सत्ता में उच्च पद पर रहे लेकिन डबवाली के विकास के लिए उन्होंने कोई कार्य नहीं करवाया अब जब उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा हलके में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं तो इनके द्वारा कहा जाता है कि यह तो उनके कार्यकाल में मंजूर करवाए गए थे। उन्होंने कहा कि सिहाग के पिता डा केवी सिंह द्वारा अपने हर बयान में कहा कि जाता है हम एक नहीं दो, इस पर चुटकी लेते हुए सर्वजीत मसीतां ने कहा कि अगर काबिल हो तो एक ही काफी है दो कहने की जरूरत ही नही पड़ती। उन्होंने ऐसी राजनीति करने वालों को चेताया कि अगर कुछ काम ही करने हैं तो सही ढंग व उचित तरीके से करें न कि बिना वजह की वाह-वाही न लुटकर अपनी राजनीति चमकाए।
Source Link - Press Release
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment