कोरोना संक्रमित परिवारों का सहारा बन रही है 'सहारा जनसेवा'
Dabwalinews.com
भाग्य की विडंबना देखिए पहले किसी परिजन या मित्र के परिवार में किसी अपने की मृत्यु होती थी तो उस परिवार को सात्वंना देने के लिए सगे-संबंधियों सहित दूर दराज से रिश्तेदार शोक व्यक्त करने पहुंचते थे।
मृत्य को अंतिम यात्रा में लोग शवयात्रा के साथ-साथ चलते हुए अर्थी को कंधा देते थे और मृतक के परिजन ओर रिश्तेदार स्वर्गभूमि में मृतक का अंतिम संस्कार करते थे। इस मौके पर शोक संप्पत परिवार को दिलासा देने हेतु परिजन और रिश्तेदार उपस्थित रहते थे। लेकिन समय की विडंबना देखिए कोरोना महामारी काल में सब कुछ बदल गया। कोरोना बीमारी से मृत्यु होने पर शव को कंधा देना तो दूर की बात उसे अपने घर भी नहीं लेकर जा सकते। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उत्तरी भारत की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था कोरोना संक्रमित परिवारों का सहारा बन रही 'सहारा जनसेवा संस्था बठिंडाÓ।संस्था प्रवक्ता दीपक गर्ग ने बताया कि संस्था अध्यक्ष विजय गोयल के सानिध्य में सहारा टीम के 25 सदस्यों द्वारा बठिंडा जिले ओर अन्य राज्यों के कोरोना से संक्रमित 920 लोगों के शवों का अंमित संस्कार पीपीई कीट पहनकर, मृतक के परिवार के मुख्य सदस्य को पीपीई कीट पहनाकर धार्मिक मर्यादा से पूर्ण सम्मान व कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। संस्था सदस्यों द्वारा संस्कार के समय मृतक की आत्मिक शांति हेतु सर्व धर्म प्रार्थना की गई। इसके अलावा बठिंडा जिले में रहने वाले संक्रमित लोगों का एवं अन्य राज्य के लोगों का उपचार के दौरान देहांत होने पर सहारा टीम द्वारा उनका संस्कार बठिंडा जिले की विभिन्न शमशाम भूमियों में किया गया है। साथ ही बठिंडा के विभिन्न अस्पतालों में अन्य शहरों के उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों का उपचार के दौरान देहांत होने पर उनके परिजनों की परिवारिक इच्छाओं को देखते हुए उनके शवों को सहारा टीम ने सहारा शव वाहन से उनके शहर पहुंचाकर कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की पालना करते हुए अंतिम संस्कार किया।सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया जरूरतमंद मरीजों को समय-समय पर दवाईयां, मास्क, सैनीटाइजर, उनके खाने पीने का सामान सहारा टीम द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। सहारा की कोरोना टीम द्वारा बिना किसी भय के श्रद्धांभावना के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नियमों की पालना करते हुए उनकी सेवा में हर समय उपलब्ध है।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment