अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा पूरे प्रदेश भर में एक वर्ष में एक लाख से अधिक पौधे लगाने का लिया गया संकल्प - नवदीप बंसल
Dabwalinews.com
अग्रवाल वैश्य समाज इकाई मंडी डबवाली द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी पार्क में साफ सफाई एवं पौधारोपण किया गया।इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा पूरे प्रदेश भर में एक वर्ष में एक लाख से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। इसी मुहिम के तहत शनिवार को डबवाली इकाई ने पौधारोपण की शुरुआत की है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के विधानसभा अध्यक्ष साहिल गोयल ने सभी सदस्यों की सहित इन पौधों की देखभाल का संकल्प लिया एवं उपस्थित सभी साथियों को कम से कम एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। युवा इकाई के विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सिंगला ने दैनिक जागरण द्वारा आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जुड़ते हुए कोरोना महामारी के कारण दिवंगत हुए लोगों को मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं, सोशल मीडिया इकाई के प्रदेश उपप्रधान सचिन बंसल द्वारा दिवंगत लोगों की याद में पौधारोपण करने करने का प्रारूप तैयार किया गया। इस मौके पर युवा इकाई की विधानसभा उपाध्यक्ष विक्की सिंगला, सोशल मीडिया इकाई के शहरी अध्यक्ष कौशल बंसल, महासचिव ललित बंसल, गोबिंद प्रकाश, राहुल गुप्ता एवं अन्य युवा उपस्थित थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment