केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के रेटों में भारी भरकम बढ़ोतरी करके जनता की जेबों में ढ़ाका डालने का काम कर रही हैं- बजरंग गर्ग

Dabwalinews.com
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की दिन प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों का असर सीधा आम जनता पर पड़ रहा है क्योंकि पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने से घरेलू व आवश्यक वस्तु भी आम जनता की पहुंच से बाहर होती जा रहा है।उद्योग व खेती में काफी बड़ी मात्रा में डीजल उपयोग होता हैए ट्रांसपोर्ट तो पूर्ण रूप से पेट्रोल और डीजल पर निर्भर करती है। पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का किराया लगभग 30 प्रतिशत तक महंगा होने से आम उपयोग में आने वाला समान महंगा हो गया है। यहा तक कि डीजल महंगा होने से हर उद्योगों में उत्पादन कि लागत बढ़ गई है। खेती में उपयोग में आने वाले इंजन व टैक्टर पूरी तरह से डीजल पर निर्भर करते है। डीजल महंगा होने से खेती करना भी किसान के लिए बहुत महंगा हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा बार.बार पेट्रोल और डीजल के रेटों बढ़ाकर देश व प्रदेश की आम जनता की जेबों पर ढ़ाका डाला जा रहा है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पेट्रोल व डीजल पर लगने वाली भारी भरकम एक्साइज ड्यूटी कम करे व पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करकेए उसे जीएसटी के दायरे में लाया जाए। ताकि आम जनता पर जो पेट्रोल व डीजल की भारी भरकम रेटों की बढ़ोतरी की मार पड़ रही है उससे आम जनता जो मंहगाई से झुझ रही है उससे कुछ राहत मिल सके।
Source Link - Press Release 



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई