कांग्रेस को बड़ा झटका :- गांव कालुआना से अनेक भाकर परिवार कांग्रेस छोड़ जेजेपी में शामिल

Dabwalinews.com
डबवाली हलका में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा जब गांव कालुआना के भाकर परिवार कांग्रेस का साथ छोड़ कर जेजेपी में शामिल हो गए।जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने भाकर परिवार के सदस्यों को पार्टी का झंडा देकर जेजेपी में स्वागत किया।जानकारी मुताबिक गांव कालुआना के सुरेंद्र कुमार पुत्र भादर राम भाकर व प्रमोद भाकर ने अनेक साथियों सहित कांग्रेस छोड़कर जेजेपी ज्वाइन की। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के द्वारा पूरे प्रदेश में करवाए जा रहे विकास कार्यों व डिप्टी सीएम की कार्यशैली से प्रभावित होकर ही उन्होंने निर्णय लिया कि अब जननायक जनता पार्टी के लिए काम करेंगे। भाकर परिवारों को जेजेपी में शामिल करवाने में जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां, सुनील फगोड़िया ढाणी सिखा, विक्रम ज्याणी चौटाला के विशेष प्रयास रहे। जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत ने कहा कि वर्तमान समय में जननायक जनता पार्टी ही आमजन की हितेषी पार्टी है व सबका हित में काम कर रही है। जिसका नतीजा है आज लोग डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की सोच से प्रभावित होकर जेजेपी की ओर उम्मीद से देख रहे है।इस मौके पर जेजेपी जिला प्रभारी सुरेंद्र बेनीवाल चाहरवाला, कार्यालय प्रभारी डॉ हरी सिंह भारी, नंद लाल जमाल, जयपाल नैन खारियां, राजेश सहारण चौटाला, राजेंद्र बनसुधार, अनिल कासनिया, प्रेम कुकरेजा, गुरप्रेम आदि मौजूद रहे।
Source Link - Press Release 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई