डबवाली नगरपरिषद में ऐसे लोग पार्षद व चेयरमैन बन कर पहुंचे जिनकी सोच व्यक्तिगत स्वार्थ से हटकर सामाजिक हो - नरेश सेठी

Dabwalinews.com
आगामी समय में होने वाले नगरपरिषद चुनावों को लेकर विचार विमर्श के लिए डबवाली विकास मंच की एक बैठक शनिवार को मंच संयोजक नरेश सेठी के व्यापारिक प्रतिष्ठान पर प्रधान राजेश जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंच सदस्यों के अलावा कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।बैठक में शहर को विकास की राह पर अग्रसर करने हेतू नगरपरिषद चुनावों पर फोकस करने पर विचार किया गया। संबोधन में नरेश सेठी ने कहा कि नगरपरिषद व सरकारों की उदासीनता के चलते डबवाली शहर विकास के मामले में पिछड़ कर रह गया है। शहरवासियों की विकास से संबंधित समस्याओं का समाधान करना तो दूर की बात, सफाई व्यवस्था को सुदृढ़़ करने के लिए ही आम लोगों को वर्षों से संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में अब यह जरुरी हो गया है कि डबवाली नगरपरिषद में ऐसे लोग पार्षद व चेयरमैन बन कर पहुंचे जिनकी सोच व्यक्तिगत स्वार्थ से हटकर सामाजिक हो। यह तभी हो सकता है जब समाजिक सोच रखने वाले चुनाव लडऩे के लिए आगे आएं। राजनीतिक दल भी जनभावनाओं की कद्र करते हुए बेदाग छवि के लोगों के लिए ही चेयरमैन व पार्षद के लिए उम्मीदवारों की तलाश करें जोकि नगरपरिषद में जाकर विकास के मामले में डबवाली शहर का भविष्य संवारने की सोच रखते हों। इस मौके पर मंच प्रधान राजेश जैन, परमजीत कोचर व समाजसेवी संजीव शाद ने भी अपने विचार रखे और इस बार जोर दिया कि शहर की समाजिक संस्थाए भी नगरपरिषद चुनावों के बारे में पार्टीबाजी से ऊपर उठकर विचार करें ताकि विकास की सोच रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगामी नगरपरिषद चुनावों में पार्षद व चेयरमैन पद का उम्मीदवार बनाया जा सके।बैठक में चेयरमैन पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि डबवाली विकास मंच आगामी चुनावों में सामाजिक सोच रखने वाले उम्मीदवारों का ही समर्थन करेगा व उन उम्मीदवारों को जिताने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य भी करेगा। सभी उपस्थित सदस्यों ने तालियां बजाकर विकास मंच के इस निर्णय का स्वागत व सराहना की। बैठक में अजय छाबड़ा, हरदेव गोरखी, पवन उदानिया, अमन भारद्वाज, जगदीप सिंह एडवोकेट, खुशी मोहम्मद, अंग्रेज सग्गू, देवधरु, अशोक धवन, रवि, महेंद्र बांसल, मनमोहन सुंधा व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई