Lockdown in Haryana:-क्या अगले एक हफ्ते अब ऐसे होगी नई गाइडलाइन्स, यहां जानिये अब किस को मिली विशेष छूट
Dabwalinews.com
काेरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में तीन मई से लाकडाउन चल रहा है जिसे पहले दस मई, फिर 17 मई, 24 मई, 31 मई को बढ़ाया गया।देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में भी लॉकडाउन का असर दिखना शुरू हो गया है। हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है,हालांकि इन सबके बीच ब्लैक फंगस ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया। हरियाणा में से पहले रोजाना कोरोना के मामले 16,000 से अधिक आ रहे थे, जो घटकर हजार से निचे के आसपास आ चुके हैं। हालांकि मौत का आंकड़ा फिलहाल टेंशन बढ़ाने वाला है।मनोहर लाल खट्टर सरकार फिलहाल लॉकडाउन में ढील देने का रिस्क नहीं लेना चाएगी। हरियाणा में पांच सप्ताह से चल रहे लाकडाउन में कुछ और छूट मिल सकती हैं। पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने कुछ छूटों के साथ लाकडाउन 7 जून तक बढ़ा दिया था। उम्मीद की जा रही है कि हरियाणा में लॉकडाउन यानी महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा को 14 जून तक के लिए एक बार फिर बढ़ाया जा सकता है । हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान जल्द किया जा सकता है। 7 जून के बाद सरकार की तरफ से लाकडाउन में कुछ और छूट मिल सकती है। उधर, हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत भी दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि सख्ती जारी रहेगी, जिससे कोरोना के मामलों पर और जल्द काबू पाया जा सके। लकिन इस बार लॉकडाउन के दौरान कुछ और ज्यादा छूट दी जा सकती है। जिसमें दुकानों के ऑड इवन फॉर्मूले के अलावा कृषि यंत्रों की दुकानें भी खोलने की इजाजत रहेगी। वहीं शराब के ठेके खुलने की भी इजाजत रहेगी।इस बार सरकार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मार्किट खोलने की छूट दे सकती है। मगर ऑड-इवन फॉर्मूला अपनाया जाएगा अकेले में दुकानें पूरा दिन खुली रहेंगी।जिस से दुकानदारों व आम लोगो को काफी राहत देने की सरकार पूर्ण कोशिश करेगी ,ताकि अनलॉक की प्रक्रिया को एक दम से न करते हुए लोगो को धीरे धीरे छूट दी जासके। जिस से साफ है की अब हरियाणा में यह लॉकडाउन ऐसे ही एक और हफ्ते के लिए चलता रहेगा। अब लोगो को एक और हफ्ते अपने घरों में रहकर कोरोना को मात देनी होगी।इस से पहले पंजाब में भी लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है। जिस के बाद हरियाणा में भी लॉकडाउन बढ़ने की अटकल लगाई जा रही है ।
Will lockdown extend till June 14th in haryana ?
काेरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में तीन मई से लाकडाउन चल रहा है जिसे पहले दस मई, फिर 17 मई, 24 मई, 31 मई को बढ़ाया गया।देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में भी लॉकडाउन का असर दिखना शुरू हो गया है। हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है,हालांकि इन सबके बीच ब्लैक फंगस ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया। हरियाणा में से पहले रोजाना कोरोना के मामले 16,000 से अधिक आ रहे थे, जो घटकर हजार से निचे के आसपास आ चुके हैं। हालांकि मौत का आंकड़ा फिलहाल टेंशन बढ़ाने वाला है।मनोहर लाल खट्टर सरकार फिलहाल लॉकडाउन में ढील देने का रिस्क नहीं लेना चाएगी। हरियाणा में पांच सप्ताह से चल रहे लाकडाउन में कुछ और छूट मिल सकती हैं। पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने कुछ छूटों के साथ लाकडाउन 7 जून तक बढ़ा दिया था। उम्मीद की जा रही है कि हरियाणा में लॉकडाउन यानी महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा को 14 जून तक के लिए एक बार फिर बढ़ाया जा सकता है । हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान जल्द किया जा सकता है। 7 जून के बाद सरकार की तरफ से लाकडाउन में कुछ और छूट मिल सकती है। उधर, हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत भी दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि सख्ती जारी रहेगी, जिससे कोरोना के मामलों पर और जल्द काबू पाया जा सके। लकिन इस बार लॉकडाउन के दौरान कुछ और ज्यादा छूट दी जा सकती है। जिसमें दुकानों के ऑड इवन फॉर्मूले के अलावा कृषि यंत्रों की दुकानें भी खोलने की इजाजत रहेगी। वहीं शराब के ठेके खुलने की भी इजाजत रहेगी।इस बार सरकार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मार्किट खोलने की छूट दे सकती है। मगर ऑड-इवन फॉर्मूला अपनाया जाएगा अकेले में दुकानें पूरा दिन खुली रहेंगी।जिस से दुकानदारों व आम लोगो को काफी राहत देने की सरकार पूर्ण कोशिश करेगी ,ताकि अनलॉक की प्रक्रिया को एक दम से न करते हुए लोगो को धीरे धीरे छूट दी जासके। जिस से साफ है की अब हरियाणा में यह लॉकडाउन ऐसे ही एक और हफ्ते के लिए चलता रहेगा। अब लोगो को एक और हफ्ते अपने घरों में रहकर कोरोना को मात देनी होगी।इस से पहले पंजाब में भी लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है। जिस के बाद हरियाणा में भी लॉकडाउन बढ़ने की अटकल लगाई जा रही है ।
Will lockdown extend till June 14th in haryana ?
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment